17 जनवरी से 27 केंद्रों पर आरंभ होगी स्नातक सेमेस्टर-एक की परीक्षा
मुंगेरमुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-एक की परीक्षा 17 जनवरी से 27 केंद्रों पर ली जायेगी. इसके लिए विश्वविद्यालय ने पूर्व में सूचना जारी कर दी है. इस बीच विश्वविद्यालय ने सोमवार को दो कॉलेजों के केंद्रों में परिवर्तन कर दिया गया है. जिसके लिए भी सूचना जारी कर दी गयी है. विश्वविद्यालय की सूचना के अनुसार कोशी कॉलेज खगड़िया के केंद्र को एमएस कॉलेज अलौली से बदलकर बीएड कॉलेज, खगड़िया कर दिया गया है. जबकि केडीएस कॉलेज, गोगरी के केंद्र को बीएड कॉलेज, खगड़िया से बदल कर केएमडी कॉलेज, परबत्ता कर दिया गया है. जबकि शेष कॉलेजों के केंद्रों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
31 जनवरी तक चलेगी परीक्षा
स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा 31 जनवरी तक प्रतिदिन दो पालियों में ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.45 बजे से अपराह्न 12 बजे तक ली जायेगी. जबकि दूसरे पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 4.45 बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर स्नातक के एमजेसी, एमआईसी, एमडीसी तथा एईसी, एसईसी तथा भैक के विषयों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें एमजेसी तथा एमआईसी के विषयों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. जबकि एमडीसी के विषयों को तीन और एईसी, एसईसी तथा भैक के विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

