9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 केंद्रों पर कल होगी सीईटी बीएड की परीक्षा, 7241 परीक्षार्थी होंगे शामिल

सीईटी बीएड 2024 की परीक्षा 25 जून मंगलवार को होगी. जिसके लिये मुंगेर जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां कुल 7,241 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

मुंगेर. सीईटी बीएड 2024 की परीक्षा 25 जून मंगलवार को होगी. जिसके लिये मुंगेर जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां कुल 7,241 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा लगभग पूरी कर ली गयी है. इधर, परीक्षा को लेकर नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा से सेंट्रल कोऑर्डिनेटर सह आर्ब्जबर डॉ अखिलेश कुमार बैभू तथा रूपेंद्र कुमार झा शनिवार को ही मुंगेर पहुंच चुके हैं. जहां उन्होंने मुंगेर के नोडल मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार को निर्देशिका पुस्तिका सौंपा. जहां एमयू के परीक्षा विभाग के कर्मी अवधेश कुमार सिंह मौजूद थे. जबकि सोमवार को नोडल पदाधिकारी के साथ सेंट्रल कोऑर्डिनेटर सह आर्ब्जबर जिले के परीक्षा केंद्रों का जायजा लेंगे तथा विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक सह नोडल अधिकारी के साथ बैठक करेंगे

महिला परीक्षार्थियों के लिए बनाये गये हैं नौ केंद्र

सीईटी बीएड परीक्षा को लेकर मुंगेर के नोडल अधिकारी डॉ अमर कुमार ने बताया कि जिले के 16 केंद्रों पर 25 जून को परीक्षा होगी. जिसमें कुल 7,241 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सोमवार को जिला प्रशासन के साथ भी परीक्षा को लेकर बैठक होगी. जबकि एमयू मुख्यालय में भी इसे लेकर सेंट्रल ऑर्ब्जबर द्वारा बैठक की जायेगी. उन्होंने बताया कि सीईटी बीएड की परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले में कुल 16 केंद्रों में 9 केंद्र महिला परीक्षार्थियों के लिये बनाये गये हैं. जबकि 7 केंद्र पुरुष परीक्षार्थियों के लिये बनाये गये हैं.

परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की संख्या

परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों की संख्या

सरस्वती शिशु मंदिर, शादीपुर 300

बीआरएम कॉलेज, माधोपुर 300

विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज, लालदरवाजा 300

डीएवी पब्लिक स्कूल, पूरबसराय 600

सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज 663

अवधूत एकेडमी, बिंदवारा 400

आरएस इविनिंग इंटर कॉलेज, रायसर 400

बीआरबी हाई स्कूल, माधोपुर 300

2 हाई स्कूल, नौवागढ़ी, 500

गवी मध्य विद्यालय, गौरीपुर, जमालपुर 300

जेआरएस कॉलेज, जमालपुर 700

एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर 978

जमालपुर कॉलेज, जमालपुर 300

सरस्वती विद्या मंदिर, जमालपुर, भागीचक 400

एनसी घोष बालिक उच्च विद्यालय, जमालपुर 500

एमडब्लूई हाई स्कूल, पूरबसराय 300

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें