तारापुर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सातवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य मंच पर एक महाविद्यालय को छोड़ अन्य किसी महाविद्यालय के प्राचार्य को मंचासीन नहीं किया गया. जिसका विरोध करते हुए छात्र राजद ने बुधवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य का आरएस कॉलेज तारापुर में पुतला दहन किया. पुतला दहन का नेतृत्व अंकित कुमार ने किया. छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि 18 मार्च को मुंगेर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मंच पर सिर्फ डीजे कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को आसीन किया गया. जबकि सभी संकाय के डीन को मंच पर स्थान नहीं दिया गया. सभी प्रभारी प्राचार्यों के साथ भेदभाव किया गया. छात्र नेता ने कहा कि कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. पुतला दहन में छात्र नेता सन्नी कुमार, अमन कुमार, अनिकेत कुमार, सूरज कुमार, मो. हसरत, सोनाली, प्रीति, साक्षी, सनी कुमार, पायल कुमारी सहित अनेकों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है