8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी की हत्या का मुख्य आरोपित पति हरियाणा से गिरफ्तार

पत्नी की हत्या का मुख्य आरोपित पति हरियाणा से गिरफ्तार

संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना कांड संख्या 120/25 में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अपनी पत्नी की हत्या में मुख्य भूमिका निभाने वाले आरोपी राहुल कुमार शर्मा लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसे संग्रामपुर पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर सोमवार को संग्रामपुर थाना लेकर आयी. आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. मालूम हो कि सात जुलाई 2025 को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दीदारपुर पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर गांव में विवाहिता मधु कुमारी की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतका के भाई ने अपने बहनोई राहुल कुमार शर्मा सहित तीन लोगों को नामजद करते हुए संग्रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना के बाद से मुख्य आरोपी पति राहुल शर्मा फरार चल रहा था. लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था. इसी मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित हरियाणा के सोनीपत में छिपा हुआ है. इस सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया. हरियाणा से आरोपित को गिरफ्तार किया. उसे संग्रामपुर थाना लाया गया. इस अभियान में संग्रामपुर थाना के सिपाही लक्ष्मीकांत, पूर्णिमा समेत अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही. आरोपित की गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel