कोल्ड डे की चपेट में मुंगेर, सर्द पछुआ हवा ढ़ा रही सितम
मुंगेर. साल के अंतिम सप्ताह में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल लिया है. मुंगेर पुरी तरह कोल्ड डे की चपेट में आ गया है और सर्द पछुआ हवा सितम ढा रही है. सोमवार को पूरे दिन शीतलहर व कंपकंपाती ठंड का कहर लोगों को परेशान करता रहा. इसके कारण मुंगेर शहर का अधिकतम तापमान दो डिग्री कम होकर 15 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम होकर आठ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इधर मौसम विभाग की मानें तो साल के आखिरी सप्ताह के साथ नये साल के पहले दिन भी शीतलहर व कंपकंपाती ठंड जारी रहेगा.शीतलहर व कंपकंपाते ठंड का बढ़ा कहर
रविवार को खिली धूप के बाद साल के अंतिम सप्ताह के पहले दिन सोमवार को जैसे ही लोगों की नींद खुली. मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा मिला. सुबह जहां कोहरे की चादर पूरे शहर में फैली रही. वही ठिठुरन वाली ठंड का कहर दिखा. जो पूरे दिन जारी रहा. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके कारण पूरे दिन ठंड से लोग घरों में ही दुबके रहे. ठंड के कारण शहर की सड़कोें पर पूरे दिन लोगों की आवाजाही भी कम रही. जबकि दुकानों पर भी भीड़ देखने को नहीं मिली.बारिश की हल्की फुहार व पछुआ हवा ढाती रही सितम
साल के अंतिम सप्ताह के पहले दिन शीतलहर व कंपकंपाती ठंड का कहर रहा. वही पूरे दिन बारिश की हल्की फुहार के साथ 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा सीतम ढाती रही. ठंड व कोहरे का आलम यह रहा कि शहर की सड़कों पर दिन में भी लोग वाहनों की लाइट जलाकर चलते दिखे. जबकि शाम होते ही तापमान आठ डिग्री पहुंच गया. इसके कारण शहर के बाजार भी सूनसान रहा. लोग अपने काम से लौटकर घरों में रहे. बाजार के दुकानदार भी ठंड के बीच ग्राहक नहीं आने से अपनी दुकान जल्दी ही बंद कर घर जाते दिखे.अगले पांच दिन जारी रहेगा ठंड का कहर
मौसम विभाग की मानें तो साल के अंतिम सप्ताह के साथ ही नये साल के पहले दिन भी ठंड का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार जहां दो जनवरी तक शहर का अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वही न्यूनतम तापमान सात से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस दौरान 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा व कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप रहेगा.———————————-
ठंड को लेकर 3 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
मुंगेर. जिले में चल रही शीतलहर को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तीन जनवरी तक 10 वीं तक सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद कर दिया है. जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि जिले में चल रही शीतलहर और विशेषकर सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति में बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. जिसे लेकर 10 वीं तक सभी सरकारी, निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र मेंं तीन जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेगी. विद्यालय में कक्षा 10 वीं के बाद शैक्षणिक गतिविधियां 10 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक संचालित किया जायेगा. मिशन दक्ष एवं प्री-बोर्ड परीक्षा के लिये विशेष कक्षाओं व परीक्षाएं इससे मुक्त रहेगा. जबकि सभी आंगनबा़डी केंद्रों के नामांकित बच्चों को पके हुये भोजन मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक उनके आवास पर जाकर उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

