15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनशन पर बैठे बसपा विस अध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत

अनशन पर बैठे बसपा विस अध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत

तारापुर. जनसरोकार के मुद्दे को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में आमरण अनशन पर बैठे बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सुधीर सिंह की तीसरे दिन बुधवार को तबीयत बिगड़ गई. मौके पर चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई दी व स्लाईन चढ़ाया. वे चार सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से अनशन पर बैठे हैं. अनशनकारी सुधीर सिंह ने बताया कि एसडीओ ने अनशनस्थल पर तीन पाली में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की है. स्वास्थ्यकर्मियों को समय-समय पर उनकी स्वास्थ्य जांच का निर्देश दिया है. लेकिन चिकित्सक समय पर जांच के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. दंडाधिकारी की उपस्थिति के बावजूद सुरक्षा के नाम पर केवल एक चौकीदार को तैनात कर दिया है. उन्होंने बताया कि अनशन की सूचना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को दी गई थी. वे योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के लिए तारापुर पहुंचे, लेकिन मेरी स्थिति का जायजा तक नहीं लिया. उनकी मांग है कि अनुमंडल अस्पताल तारापुर में शल्य चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन की पदस्थापना, कोरोना काल में दिवंगत आशा कार्यकर्ता सुमन कुमारी के आश्रितों को बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान, नगर पंचायत क्षेत्र के वंशीुपर मुसहरी के महादलित परिवारों को गृहस्थल का पर्चा देने, राजगुरू वार्ड-10 नाई टोला में जलजमाव की स्थायी समाधान किया जाय. उन्होंने बताया कि इन मांगों को लेकर पूर्व में भी आवेदन दिया गया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel