प्राथमिक विद्यालय (कॉलोनी) संग्रामपुर में एक कमरे में तीन कक्षा की हाे रही पढ़ाई
बच्चों के साथ शिक्षक भी हो रहे परेशानप्रतिनिधि, संग्रामपुर.
शिक्षा की बदहाल व्यवस्था के कारण सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय (कॉलोनी) के दो मंजिला विद्यालय भवन में कुल छह कमरे हैं. लेकिन छात्रों की पढ़ाई के लिए मात्र दो ही कमरे उपलब्ध हैं. इसके अन्य कमरों पर प्रखंड शिक्षा कार्यालय का कब्जा है. इसके कारण विद्यालय में कक्षाओं का संचालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है और स्कूली छात्र-छात्राओं को पढ़ने व शिक्षकों को पढ़ाने में परेशानी हो रही है.एक ही कमरे में तीन कक्षाओं की पढ़ाई
प्राथमिक विद्यालय में कुल 82 छात्र-छात्राओं का नामांकन है. इसमें बुधवार को मात्र 25 विद्यार्थी उपस्थित थे. वर्तमान में प्रथम एवं द्वितीय कक्षा के छात्रों को एक ही कमरे में पढ़ाया जाता है. जबकि कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों को दूसरे कमरे में पढ़ाने की मजबूरी है. ऐसे में सवाल उठता है कि एक कमरे में तीन-तीन वर्गों का संचालन कैसे होता है और शिक्षक किस प्रकार बच्चों को पढ़ाते हैं. कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों को पढ़ा रही एक शिक्षिका संगीता भगत ने बताया कि एक ही कमरे में तीन कक्षाओं का संचालित करना बेहद कठिन है. लेकिन कमरे की कमी के कारण मजबूरी बनी हुई है.कहती हैं प्रधानाध्यापिका
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी ने इस स्थिति पर असंतोष जताया और बताया कि विद्यालय भवन में आधे से अधिक हिस्से पर प्रखंड शिक्षा कार्यालय का कब्जा है. वर्ग कक्ष में ही विद्यालय के कार्यालय संबंधी कामकाज को निबटाया जाता है.प्रखंड शिक्षा कार्यालय के लिए भवन तैयार, फिर भी नहीं हो रहा उपयोग
संग्रामपुर. प्रखंड क्षेत्र के दुरमट्टा में प्रखंड शिक्षा कार्यालय के लिए एक भवन वर्षों पूर्व बनाकर तैयार है. बावजूद प्रखंड शिक्षा कार्यालय वहां स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार ने कहा कि शिक्षा कार्यालय पहले भी प्रखंड परिसर में ही संचालित होता था. लगभग पांच वर्ष पूर्व इसे विद्यालय भवन में स्थानांतरित कर दिया गया. जब उनसे दूरमट्टा में बने भवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीइओ व डाटा ऑपरेटर के लिए एक-एक कमरा रखा गया है. अन्य कमरों को स्टोर रूम बनाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में ही कार्यालय के लिए नये भवन का निर्माण किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

