15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न संगठनों ने महाप्रबंधक को सौंपा मांगों का ज्ञापन

विभिन्न राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन के प्रतिनिधियों ने शनिवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर को प्लेटफार्म संख्या तीन पर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

जमालपुर. जमालपुर के विभिन्न राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन के प्रतिनिधियों ने शनिवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर को प्लेटफार्म संख्या तीन पर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमन उर्फ राजू यादव और नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने जमालपुर कारखाना में वर्कलोड को बढ़ाने, कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा दिये जाने, डीजल शेड को पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने, इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार, कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि, छोटी पुल को नए सिरे से दोबारा बनाने, जमालपुर में रेल विश्वविद्यालय की स्थापना, जमालपुर रेलवे अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने, जुबली वेल से छह नंबर गेट तक की सड़क चौड़ीकरण, स्टेशन का ईस्ट कॉलोनी से कनेक्टिविटी देने, जमालपुर-खगड़िया-बेगूसराय रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, जमालपुर की रेल कॉलोनी की चारदीवारी निर्माण करने, रेलवे की खाली जमीन पर स्टॉल बनाकर लीज पर देने तथा क्षेत्र में बरियारपुर से मननपुर रेल मार्ग बचाने की मांग की गयी. वहीं जमालपुर रेल कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में भी महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें डीजल शेड को पूर्व मध्य रेलवे में शामिल करने, जमालपुर में डीआरएम ऑफिस, वाई लेग का स्टेशन का निर्माण करने, पूर्वी और पश्चिम क्षेत्र को जोड़ते हुए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करने, डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड का दर्जा देने, स्टेशन के बाहरी परिसर और पश्चिम दिशा की तरफ दुकान निर्माण करने, सफियाबाद हाल्ट को दोबारा चालू करने तथा जमालपुर कारखाना को सीआरपीएफ को दिये जाने की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel