मुंगेर.
जिले में कार्यरत आशा व उनके परिजनों का शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. जिसके लिये सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को विशेष रूप से स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात आयुष्मान मित्र के माध्यम आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया है. इसके अतिरिक्त राज्य स्तर से प्राप्त निर्देश के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सभी आशा का आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाया जा रहा है. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम अशरफी ने बताया कि विभाग के निर्देश पर जिले में लगातार सभी कार्यरत आशा, सेवानिवृत्त आशा सहित उनके परिजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त सभी आशा का आभा आईडी भी बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में कुल 973 आशा में 916 आशाओं का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. जो 94.14 प्रतिशत है. वहीं शेष बचे आशाओं का शनिवार का विशेष शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में आशाओं को भी आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिये आईडी पासवर्ड दिया गया है. जिससे आशा अपने परिजनों का आयुष्मान कार्ड बना सकती है, यदि कोई परेशानी होती है तो वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वहां मौजूद आयुष्मान मित्र की मदद से अपना और अपने परिवार के लोगों का आयुष्मान कार्ड बना सकती है. इसके अतिरिक्त जिले में अबतक कुल 939 आशा का आभा आईडी बनाया गया है. जो जिले में कुल आशा का 96.51 प्रतिशत है.———————————————————————–
प्रखंडवार आशा के आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी की स्थिति
प्रखंड कुल आशा आयुष्मन कार्ड आभा आईडी
असरगंज 74 68 68बरियारपुर 109 109 109
धरहरा 127 118 118हवेली खड़गपुर 183 164 183
जमालपुर 93 87 87सदर प्रखंड 132 116 119
संग्रामपुर 87 87 87तारापुर 91 90 91
टेटियाबंबर 77 77 77डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

