मुंगेर. द्वितीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर शनिवार को विज्ञान सेवा समिति मुंगेर द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मोगल बाजार स्थित एडप्ट लाइब्रेरी में किया गया. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद तथा संचालन कार्यालय सचिव दिनेश कुमार ने किया.
प्रथम स्तर के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय द्वारा पर 19 अगस्त को किया गया था. जिसमें शहर के कुल 27 सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुये. इसमें जिसमें जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 के 450 और सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 वीं तक के 420 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का संचालन समिति के संरक्षक डॉ जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में किया गया. प्रश्नपत्र चयनकर्ता डॉ अभिजीत सेन गुप्ता एवं खगेंद्र मोहन झा थे. विद्यालय स्तर के परीक्षा से द्वितीय स्तर के परीक्षा के लिये प्रत्येक विद्यालय से कुल 58 छात्रों का चयन किया गया. वीक्षण कार्य डॉ एमएओ जोहार, प्रदीप कुमार, सुमन कुमार प्रसाद, प्रकाश नारायण सिंहा, आदर्श राज, नीलय निखिल, रिशु राज, डॉ श्यामदेव सिंहा ने किया. सचिव प्रो ओम प्रकाश पंडित ने कहा कि छात्रों को अपनी ऊर्जा की क्षमता को पहचान कर आगे का रास्ता बनाना चाहिए. मुख्य अतिथि डॉ दीवान अकरम ने कहा कि किसी भी क्षेत्रों में सफलता तभी मिलती है, जब हम गुरु का सम्मान करते हैं. समिति के संरक्षक ने कहा कि आज भारत का झंडा चांद पर लहरा रहा है. अतः आज का युग विज्ञान का युग है. वहीं सभी सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया.सफल प्रतिभागी
सीनियर वर्गप्रथम : अवनीश कुमार, राम लखन सिंह यादव उच्च विद्यालय शंकरपुर
द्वितीय : श्लोक कुमार ,उपेंद्र ट्रेंनिंग एकेडमी, मुंगेरतृतीय : नैंसी कुमारी, बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय, मुंगेर
————–जूनियर वर्ग
प्रथम : शुभम कुमार राम, मध्य विद्यालय नवादा, मुंगेरद्वितीय : दिव्यांशु राज,सरस्वती विद्या मंदिर, लाल दरवाजा
तृतीय : शिवम कुमार, मध्य विद्यालय नवादा शंकरपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

