30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हड़ताल पर बैठे आशा ने ओपीडी सेवा किया बाधित

सरकारी सेवा घोषित करो, आशा एकता जिंदाबाद के नारे लगाई.

अस्पताल गेट पर थाली पीटकर सरकार के विरुद्ध निकाली भड़ास तारापुर सात सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता पांच दिवसीय हड़ताल पर है. गुरुवार को हड़ताल के तीसरे दिन आशा कार्यकर्ताओं ने दस मिनट के लिए ओपीडी सेवा को बाधित किया. हड़ताल का नेतृत्व अनुमंडल अस्पताल, तारापुर के गोपगुट की आशा फेसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष प्रेमलता कुमारी ने किया. ओपीडी सेवा बाधित होते देख अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ बिन्दु कुमारी ने आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने अधिकार की मांग के लिए हड़ताल करिये, लेकिन ओपीडी सेवा बाधित नहीं कीजिए. इससे मरीजों को परेशानी होगी. दस मिनट के बाद हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल गेट के समीप अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर थाली पीटकर जमकर नारेबाजी की और सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया. नारेबाजी के क्रम में आशा ने कहा कि एक हजार में दम नहीं दस हजार से कम नहीं, सरकारी सेवा घोषित करो, आशा एकता जिंदाबाद के नारे लगाई. संघ की अध्यक्ष प्रेमलता कुमारी ने कहा कि हम वर्षों से स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ बनकर कार्य कर रहे हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है. अब मांगों के समर्थन में आर-पार की लड़ाई होगी. सरकार यदि हमारी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं करती है तो आंदोलन को तेज किया जायेगा और स्वास्थ्य सेवा को बाधित किया जायेगा. मौके पर रानी रजक, ज्योति कुमारी, आमना खातुन, पूनम, विभा, संगीता, प्रतिभा, मरियम, विनिता, रुबी, मंजु, सुनीता कुमारी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel