13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी के शटरिंग प्लेट के साथ किया गिरफ्तार, तीन हो गये फरार

सिंधु वारिणी जलाशय कैंप से की थी चोरी

हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के खड़गपुर झील पर सिंधुवारिणी जलाशय योजना का कार्य चल रहा है. इसके कैंप से चोरी किये गये लोहे के चार शटरिंग प्लेट के साथ एक चोर को रंगे हाथ पकड़ कर जलाशय योजना के कर्मचारियों ने खड़गपुर पुलिस को सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार 125 करोड़ की लागत से खड़गपुर झील पर सिंचाई के लिए सिंधुवारिणी जलाशय योजना का कार्य किया जा रहा है. इस योजना के काम में उपयोग किये जा रहे लोहे के शटरिंग प्लेट को चोरी कर बेचने के प्रयास में एक चोर को नाव पर लदे 4 शटरिंग प्लेट के साथ कर्मचारियों ने पकड़ लिया. योजना में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि शनिवार की सुबह चार लोगों ने कैंप से चार लोहे के शटरिंग प्लेट को चोरी कर नाव से ले जाने का प्रयास किया, जिसे कैंप के एक कर्मी ने देख लिया और शोर मचाने लगा. कर्मचारी का शोर सुनकर अन्य कर्मी भी वहां पहुंचे. हालांकि इस दौरान एक चोर को पकड़ लिया गया. जबकि तीन अन्य चोर वहां से भाग गये. इसके बाद पुलिस को बुलाकर चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

समदा गांव निवासी सुरेश प्रसाद सिंह का पुत्र है गुड्डू कुमार

थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में समदा गांव निवासी सुरेश प्रसाद सिंह के पुत्र गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान गुड्डू कुमार ने चोरी के मामले में संलिप्तता स्वीकार की है. उसने अपने तीन अन्य सहयोगी समदा गांव निवासी मनोज प्रसाद सिंह के पुत्र राजू कुमार, अशोक बिंद के पुत्र शिवम कुमार तथा लालो प्रसाद सिंह के पुत्र गोविंद कुमार का नाम बताया है. गुड्डू कुमार ने बताया कि वह पूर्व में भी यहां से लोहे की प्लेट की चोरी कर खड़गपुर के कबाड़ी को बेच चुका है. वह कबाड़ी दुकानदार को खुद को ठेकेदार बता कर सामान बेचता है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अन्य तीन चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel