10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर गंगा पुल के एनएच 333-बी रिंग रोड व पहुंच पथ को लेकर 122 करोड़ की स्वीकृति

- बिहार कैबिनेट की बैठक में आज मुंगेर जिले को मिले कई सौगात, बढ़ेगी कनेक्टिविटी

– बिहार कैबिनेट की बैठक में आज मुंगेर जिले को मिले कई सौगात, बढ़ेगी कनेक्टिविटी

मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को मुंगेर जिले को कई सौगात मिले. पिछले 5 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान जिन योजना व परियोजना को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गयी थी. उसे आज कैबिनेट की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके तहत मुंगेर गंगा पुल को शहर से कनेक्ट करने के लिए 121 करोड़ 98 लाख की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गयी. जबकि मुंगेर शहर के चंडिस्थान नयागांव पथ एवं किला क्षेत्र के सड़कों की चौड़ीकरण को लेकर 48.80 करोड़ की योजना को स्वीकृति दी गयी है. राज्य कैबिनेट ने मुंगेर गंगा पुल को शहर से कनेक्ट करने के लिये जिस रिंग बांध व पहुंच पथ को लेकर राशि स्वीकृत की है. उसके तहत लालदरवाजा एक नंबर गुमटी के समीप से एनएच 333 बी तक रिंग रोड बनाया जायेगा. जिससे शहरवासियों को गंगापुल पर आवागमन में काफी सुविधा होगी. विदित हो कि गंगा पुल एप्रोच पथ बनने के बाद लगातार यह मांग किया जा रहा था कि शहर को पुल से कनेक्ट करने के लिये रिंग रोड बनाया जाये. इधर राज्य कैबिनेट ने मुंगेर जिले के तारापुर-संग्रामपुर-बेलहर मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण को लेकर 534 करोड़ 53 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. जबकि तारापुर बायपास पथ बंसीपुर से बिहमा तक भाया घोबई-गोगाचक पथ के लिए 47 करोड़ 53 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. विदित हो कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पथ का अवलोकन भी किये थे.

संग्रामपुर में औद्योगिक पार्क को लेकर भूमि स्थानांतरण को मिली स्वीकृति

मुंगेर. प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा के क्रम में आज मुंगेर को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है. इसके तहत राज्य कैबिनेट ने संग्रामपुर अंचल के ददरी गांव में बनने वाले औद्योगिक पार्क व औद्योगिक क्षेत्र के विकास को लेकर गैर मजरूआ खास 100 एकड़ भूमि उद्योग विभाग बिहार सरकार को निशुल्क अंर्तविभागीय हस्तानांतरण की स्वीकृति प्रदान की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel