जमालपुर जमाबंदी सुधार के लिए जमालपुर अंचल के रैयत परेशान हैं, क्योंकि परिमार्जन प्लस पोर्टल पर पिछले डेढ़ महीने से रैयतों का आवेदन अटका पड़ा है. जिससे जमाबंदी का कार्य नहीं हो पा रहा है. कई रैयतों ने बताया कि उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज लगाकर ऑनलाइन आवेदन किया था, परंतु कोई सुधार नहीं हो रहा है. पोर्टल पर आवेदन में त्रुटि बात कर वापस कर दिया जाता है. उन्होंने साइबर कैफे और वसुधा केंद्र से तीन से चार महीने पहले आवेदन किया था, लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हो पा रहा है और अब उन्हें दोबारा परिमार्जन प्लस पर आवेदन करने को कहा जा रहा है. जबकि सरकार ने इसके लिए परिमार्जन प्लस पोर्टल शुरू किया था, ताकि लोग ऑनलाइन आवेदन देकर जमीन से जुड़े जमाबंदी में सुधार करवा सकें. इस संबंध में अंचल अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि अंचल में जितने भी आवेदन आए हैं. उनमें से आधे से अधिक आवेदन का काम पूरा कर लिया गया है. जबकि कुछ आवेदन में त्रुटि मिली है, इसलिए रैयतों को वापस कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिनके आवेदन वापस किए गए हैं. वह अपनी गलती सुधार कर दोबारा आवेदन करेंगे. सुधार के बाद जमाबंदी अपडेट हो जाएगी. उन्होंने बताया कि बाढ़ और चुनाव कार्य के कारण कुछ विलंब हुआ है, परंतु 15 नवंबर के बाद शिविर लगाकर पेंडिंग मामले का निष्पादन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

