अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पर कमेटी के सदस्यों ने जंगल की रक्षा के लिए नया कानून बनाने पर दिया जोर
हवेली खड़गपुर. ऑल इंडिया जन अधिकार सुरक्षा कमेटी, खड़गपुर इकाई की ओर से मंदारे गांव में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय वन दिवस मनाया गया. अर्जुन सोरेन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय वन दिवस से जुड़े नारे लगाये और पौधरोपण करने की अपील की. कमेटी के बिहार राज्य प्रभारी रमन सिंह ने कहा कि 21 मार्च 2012 में पहली बार संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में पूरे पृथ्वी की रक्षा के लिए वन दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित किया. पृथ्वी पर पर्यावरणीय संकट काफी बढ़ गया है. ग्लोबल वार्मिंग की वजह से धरती गर्म हो रही है. उन्होंने धरती को बचाने के लिए जंगल काटने पर रोक लगाने में सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया. उन्होंने प्रत्येक नागरिकोंं से कम से कम 10 पौधे लगाने की अपील की. वहीं सदस्यों ने जंगल की रक्षा के लिए नया कानून बनना होगा, आदिवासियों को जंगल पर अधिकार देना होगा, वन संरक्षण कानून 2023 वापस लो, वन कानून 2006 को सख्ती से लागू करो, पर्यावरण के लिए जंगल काटने पर रोक लगाओ के नारे लगाये. मौके पर गोविंद बेसरा, अनिल बेसरा, सुनील किस्कू, बाबूलाल किस्कू, संजय सोरेन, गोपाल सोरेन, इंद्रदेव पासवान, बैजनाथ मुर्मू समेत कमेटी के सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है