मुंगेर
मतणना को लेकर मतगणना केंद्र एवं केंद्र के बाहर शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इस दौरान जुटने वाली भीड़ एवं परिणाम की घोषणा के बाद संभावित विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. भीड़ नियंत्रण को लेकर गुरुवार को पुलिस लाइन मैदान में पुलिस कर्मियों एवं एंटी राइट फोर्स ने मॉक ड्रिल किया.पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में गुरुवार को मतगणना से पहले सुरक्षा तैयारियों का व्यापक परीक्षण किया गया. पुलिस लाइन में वाटर कैनन, टियर गैस और एंटी राइट फोर्स का मॉक ड्रिल आयोजित किया गया. जिसमें दंगा नियंत्रण और भीड़ तितर-बितर करने की कार्यवाही का सफल प्रदर्शन किया गया. एसपी ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा मुंगेर, तारापुर व जमालपुर की मतगणना एक ही स्थल डीजे कॉलेज में होगी. विधि-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए करीब एक हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बल को भी तैयार रखा गया है. जबकि जिला से लेकर अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी व मोबाइल टीम का गठन किया गया है. जो लगातार भ्रमणशील रहेंगे.
—————————————————-————————————————
मतगणना को लेकर जिला स्तरीय एकीकृत नियंत्रण कक्ष स्थापितमुंगेर : गुरुवार को होने वाले मतगणना को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसका मोबाइल नंबर एवं टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. इससे संबधित हंटिंग लाइन्स का नंबर भी जारी किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष सह शिकायत अनुश्रवण कोषांक के प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि मतगणना को लेकर प्राप्त कॉल व शिकायतों को पंजीबद्ध करते हुए उनका सम्यक अनुश्रवण तथा संबंधित निर्वाची पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारियों को उन शिकायतों से सूचित करेंगे. साथ ही सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि मतगणना के दिन प्रात: 6 बजे से मतगणना कार्य समाप्ति तक जिला मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहकर अपने दायित्व का पालन करेंगे.
जिला नियंत्रण कक्ष के इन नंबरों पर करें शिकायत
हेल्पलाइन नंबर – 1950
टोल फ्री नंबर- 06344-291171, 291205संबद्ध हंटिंग लाईन्स – 06344-291172, 291173, 291175,291176
नियंत्रण कक्ष का दूरभाष- 06344-291171वरीय उप समाहर्ता – 8882196073
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धरहरा – 7765954969राजस्व अधिकारी, जिला भू-अर्जन कार्यालय – 7903852491
प्रखंड सुगमकर्ता, डीपीआरसी- 6299989317महिला पर्यवेक्षिका मुंगेर – 8271546058
महिला पर्यवेक्षिका ग्रामीण मुंगेर – 7870247069महिला पर्यवेक्षिका जमालपुर – 8789297840
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

