9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएसबी के पशु चिकित्सा शिविर में पशुपालकों को कृत्रिम गर्भधारण कराने की दी सलाह

पशुओं के रहने के स्थान को साफ सुथरा रखने, बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखने व पशुओं की समय-समय पर जांच करवाने का सुझाव दिया

हवेली खड़गपुर सशस्ल सीमा बल की 16वीं वाहिनी, जमुई के निर्देशानुसार एफ समवाय द्वारा गुरुवार को मुरादे पंचायत के अतिनक्सल प्रभावित गांव नाढ़ी, सपाही, दशरथपुर और तेतरिया में पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया. एसएसबी जमुई के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देश पर कंपनी कमांडर रणधीर कुमार सिंह ने शिविर का नेतृत्व किया. पशु चिकित्सा विभाग के डॉ अंसार कुरैशी ने गाय, बैल, भैंस, कुत्ते, मुर्गे, मुर्गियों, बकरे, बकरियों सहित कुल 58 जानवरों के स्वास्थ्य की जांच की और पशुपालकों को उचित चिकित्सकीय परामर्श देकर दवा उपलब्ध कराया. पशु चिकित्सा शिविर में दूर-दूर इलाकों के पशुपालक साइकिल व मोटर साइकिल से शिविर में पहुंचे थे. डॉ कुरैशी ने बताया कि अधिकांश पशु लम्पी रोग से ग्रसित है. इसके लिए पशुओं के रहने के स्थान को साफ सुथरा रखने, बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखने व पशुओं की समय-समय पर जांच करवाने का सुझाव दिया. पशुपालकों को पशुओं के बांझपन के बारे में अवगत कराया गया और पशुओं का कृत्रिम गर्भधारण के बारे में जानकारी दी. साथ ही अनुपूरक पोषण, कृमिनाशक, मिनरल मिक्वर (खनिज मिश्रण) एवं दवाईयों के सेवन कराने की सलाह दी. कंपनी कमांडर रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि एसएसबी का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र के अतिपिछड़े लोगों को जागरूक करना है और पशुओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल एवं चिकित्सा हेतु मदद करना है. मौके पर उप निरीक्षक शारिक अली खान, मुख्य आरक्षी सावंत सिंह पंवार, रमाकांत पाल, मुख्य आरक्षी (पशु चिकित्सा) दीपक कुमार, आरक्षी पवन कुमार, विपुल, श्वान परिचारक रामनारायण मीणा सहित काफी संख्या में पशुपालक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel