मुंगेर.
टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के देवघरा गांव निवासी 70 वर्षीय चतुरी मांझी की गुरुवार को शौच करने जाने के दौरान तालाब में फिसल कर डूबने से मौत हो गई. मृतक के पुत्र रिंकू मांझी ने बताया कि उनके पिता चतुरी मांझी गुरुवार की सुबह घर से निकाल कर मध्य विद्यालय से ठारा के पीछे तालाब के किनारे शौच के लिए गये थे. जहां वह पैर पिसलने के कारण तालाब में गिर गया और गहरे पानी में चला गया. जिसके कारण डूबने से उनकी जान चली गई. काफी देर तक वापस नहीं आने पर सभी तलाब के पास पहुंचे. जहां पानी में उनका शव उपला रहा था. जिसे बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. इधर चतुरी मांझी की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

