हवेली खड़गपुर.
102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ, मुंगेर के बैनर तले जिले के एम्बुलेंस चालक एवं ईएमटी कर्मी विगत 10 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिसके कारण एम्बुलेंस सेवाएं प्रभावित हो रही है और रेफर होने वाले मरीजों के परिजनों की परेशानी बढ़ गई है. शुक्रवार को एंबुलेंस चालकों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. गौरतलब है कि संघ ने अपनी चार प्रमुख मांगें सरकार के समक्ष रखी है. इसमें श्रम अधिनियम के तहत वेतन एवं अन्य सुविधाएं दिए जाने, प्रत्येक माह वेतन का ससमय निर्धारण करने तथा 102 एम्बुलेंस कर्मियों को समय पर वेतन देने की मांग प्रमुख है. इसके अलावा संघ ने कहा है कि खराब एम्बुलेंसों की मरम्मत कर उन्हें चालू हालत में लाया जाए. साथ ही बकाया वेतन का भुगतान चालकों एवं ईएमटी को शीघ्र किया जाए. इधर एम्बुलेंस सेवा बंद होने से आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं पर सीधा असर पड़ा है. खासकर गंभीर रूप से बीमार मरीजों और गर्भवती महिलाओं को निजी वाहनों या ऑटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है. मौके पर पृथ्वी पाल, सोनू कुमार सिंह आदि सहित अनेक एंबुलेंस चालक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

