मध्य विद्यालय समदा में स्कूली बच्चों के बीच गति निर्धारक कार्यक्रम आयोजित हवेली खड़गपुर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद के तत्वावधान में मंगलवार को मध्य विद्यालय, समदा में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गतिनिर्धारक गतिविधि के रूप में सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन विषयों पर कक्षा पांचवीं से आठवीं तक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतिभागियों को संदेश देते हुए नवोदय विद्यालय के वरीय शिक्षक संजय कुमार ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और गति सीमा के साथ नींद, नशे और थकान को अधिकांश दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बताया. उन्होंने स्वच्छ भोजन, स्वच्छ जीवन और स्वच्छ पर्यावरण को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया. संयोजक केसी कुमार ने विद्यार्थियों को विधि निर्धारित उम्र से पूर्व तथा वैध लाइसेंस के बिना वाहन न चलाने की नसीहत दी. इसके उपरांत सभी सफल प्रतिभागियों को इंस्ट्रूमेंट एवं कलर बाॅक्स देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यालय की व्यवस्था और दिनचर्या से परिचित कराया गया और कक्षा तृतीय और चतुर्थ के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में कलम दिया गया. साथ ही प्रतिभागियों को लेखन और चित्रांकन सामग्री भी प्रदान किया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अरूण कुमार, एसके नीरज, पीके सुंदरम, सुजीत चौबे, राजीव कुमार, समदा के प्रभारी प्रधानाचार्य सुखदेव प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश निराला, मो. सफी आलम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है