10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेनों में भीड़ नियंत्रण मॉनिटरिंग करने एडीआरएम पहुंचे जमालपुर

त्योहारों का मौसम समाप्त होने और बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर ट्रेनों में अब रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है.

जमालपुर. त्योहारों का मौसम समाप्त होने और बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर ट्रेनों में अब रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. जिसे लेकर शुक्रवार को मालदा मुख्यालय से भीड़ नियंत्रण मॉनिटरिंग के लिए एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद जमालपुर पहुंचे, जो सुबह से ही यहां भीड़ नियंत्रण मॉनिटरिंग को लेकर बने रहे. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार से लंबी दूरी की ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. जमालपुर होकर आनंद विहार को जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस और मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस में शुक्रवार को अपेक्षाकृत अधिक भीड़ देखी गयी. कुछ रेल यात्रियों ने बताया कि वह लोग छठ पूजा मनाने के बाद मतदान करने तक अपने परिजनों के साथ रुके थे. वहीं अब प्रथम चरण का मतदान मुंगेर जिले में संपन्न होने के बाद वे लोग अपने काम पर लौट रहे हैं. शुक्रवार को स्टेशन पर पहुंचे जयप्रकाश पासवान और सकलदेव प्रसाद ने बताया कि वे लोग दिल्ली में ही काम करते हैं, चुनाव के बाद अब वे लोग रविवार को ट्रेन पकड़ेंगे और सोमवार से दिल्ली में अपनी ड्यूटी ज्वाइन करेंगे. दूसरी तरफ कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, भागलपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस और मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस में भी अपेक्षाकृत अधिक भीड़ देखी गयी, जबकि रात में गुजरने वाली बेलूर मठ-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस से भी काफी भीड़ देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel