मुंगेर. तीन दिनों से सदर अस्पताल में इलाजरत बुखार से पीड़ित पुवारी टोला फरदा निवासी 30 वर्षीय संटू यादव की बुधवार की रात 7:30 बजे इलाज के दौरान इमरजेंसी वार्ड में मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर शांत कराया. बताया जाता है कि सफियासराय थाना क्षेत्र के पुवारी टोला फरदा निवासी संटू यादव दिल्ली में मजदूरी करता था. 10 दिन पूर्व वह दिल्ली से घर आया. बुखार की शिकायत पर तीन दिन पूर्व उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीज का प्लेटलेटस 18 हजार काउंट हुआ था. डेंगू की आशंका पर बुधवार की दोपहर राउंड ड्यूटी करने वाले डाक्टर द्वारा मरीज का अरजेन्ट वीडाल और डेंगू टेस्ट कराने की बात कही गयी थी, लेकिन परिजन ने जांच नहीं करायी. बुधवार की शाम उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो परिजन उसे लेकर इमरजेंसी वार्ड पहुंच गये. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे कुछ सूई लिखी. परिजनों ने बताया कि तीन सूई उसे लगाया गया और कुछ ही मिनट में वह गर्मी से बेचैन हो गया और कुछ ही मिनटों में उसने दम तोड़ दिया. उसकी मौत के बाद परिजन डाक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. बुधवार की रात करीब 9 बजे तक परिजन इमरजेंसी वार्ड में हंगामा करते रहे. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

