जुलूस मार्ग का हुआ ड्रोन सर्वे, एसपी ने कहा- कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं
मुंगेर. रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट है और इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एक ओर जहां रामनवमी की पूर्व संध्या पर एसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल कर ड्रोन से रामनवमी जुलूस मार्ग का सर्वेक्षण किया. वहीं दूसरी ओर मुंगेर व जमालपुर में दंडाधिकारी के नेतृत्व में 500 जवानों को तैनात किया गया है.फ्लैग मार्च कर दिया संदेश, तोड़ा कानून तो होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में रामनवमी की पूर्व संध्या पर फ्लैग मार्च किया गया. एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद सहित विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष व पुलिस बल शामिल थे. फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. इस दौरान रामनवमी पर निकलने वाली जुलूस को लेकर निर्धारित रूट में जगह-जगह रुक कर एसपी ने सुरक्षा का जायजा लिया. जबकि जुलूस मार्ग कौड़ा मैदान, शादीपुर, एक नंबर ट्रैफिक, बड़ी बाजार सहित अन्य निर्धारित जुलूस रूट में ड्रोन से सर्वे किया गया. एसपी ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने माहौल बिगाड़ने वालों को संदेश दिया कि उन पर पुलिस की पैनी नजर है और कानून व्यवस्था को तोड़ने वालों ही नहीं प्रयास करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी भी कीमत पर उपद्रव, विवाद या अवांछनीय गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने आमजन से आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की.500 जवानों की होगी तैनाती, सीआरपीएफ व बीसैफ की कंपनी रखेंगी नजर
मुंगेर. एसपी ने बताया कि मुंगेर और जमालपुर शहर में रामनवमी पर शोभायात्रा जुलूस निकला जायेगा. जिसे लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है और वहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिलाबल के 300 पुलिस पदाधिकारी व जवानों को लगाया गया है. वहीं मुख्यालय से मिले सीआरपीएफ और बीसैफ की एक-एक (100-100) जवानों को सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया है. जबकि जुलूस मार्ग में ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी. गश्ती का विशेष व्यवस्था की गयी और सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

