– दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुयी बैठक
हवेली खड़गपुर /बरियारपुरदुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाये जाने को लेकर सोमवार को खड़गपुर एवं बरियारपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी पूजा समिति एवं अखाड़ा समिति को अलग-अलग लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया. साथ ही डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध होने एवं विसर्जन शोभायात्रा निर्धारित रूट चार्ट व ससमय निकाला जाय.
हवेली खड़गपुर
: खड़गपुर थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अध्यक्षता एसएचओ संजीव कुमार ने की. बैठक में तय किया गया कि दुर्गा पूजा का विसर्जन शोभायात्रा निर्धारित रूट चार्ट और समय पर निकाला जाय. साथ ही अग्नि सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. एसएचओ ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाय. उन्होंने स्पष्ट किया कि पूजा समिति और अखाड़ा समिति को अलग-अलग लाइसेंस लेना होगा. इसके लिए 20-20 सदस्यों का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर थाना में देना होगा. वहीं समिति सदस्यों ने प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और पांरपरिक रीति-रिवाज और कानून व्यवस्था का पालन करते हुए दुर्गा पूजा का त्योहार संपन्न कराया जायेगा. सदस्यों ने यह भी कहा कि बैठक की सूचना एक दिन पूर्व दिया जाय, ताकि बैठक में सभी पूजा समिति सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके. मौके पर एसआई प्रीतम कुमार, योगेश्वर गोस्वामी, गजनफर अली खान, शंभू केशरी, रजनीश झा, राकेश चंद्र सिन्हा, निरंजन मिश्रा, शिवशंकर चौधरी, हिमांशु कुमार सिंह, ईशु यादव, राजकिशोर केशरी, अभिमन्यु यादव, वार्ड पार्षद विक्की राय सहित अन्य मौजूद थे.बरियारपुर
: बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति बैठक हुई. बैठक में डीजे नहीं बजाने एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा समिति प्रतिमा स्थापित करने का लाइसेंस अवश्य प्राप्त कर लेंगे और समय पर प्रतिमा का विसर्जन करेंगे. पूजा के दौरान पूजा पंडालों में युवा वॉलिंटियर की तैनाती करेंगे. इसके लिए वॉलिंटियर को एक आइडी पूजा समिति देंगे, जिससे यह पता चल सके कि वह व्यक्ति पूजा समिति का सदस्य है. इसके अलावा जहां कहीं भी जागरण का कार्यक्रम होगा, वहां ध्यान रहे कि अश्लील गीत व नृत्य की प्रस्तुति नहीं की जाय. अन्यथा कार्रवाई तय है. डीजे बाजा पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. पूजा समिति स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखेंगे और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर इसकी सूचना पुलिस को देंगे. वहीं सदस्यों ने मांग की कि पूजा पंडाल में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाय और क्षेत्र में गश्ती बढाई जाय. मौके पर मुखिया अशोक मंडल, बमबम चौधरी, जदयू नेता मिथिलेश मंडल, पूजा समिति के अध्यक्ष ध्रुव नारायण मंडल, कांग्रेस नेता विनय कुमार गुड्डू सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

