12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फरार शराब तस्कर गिरफ्तार

नयारामनगर थाना पुलिस ने शनिवार की रात इंग्लिश पाटम में छापेमारी कर बाबूलाल साह को गिरफ्तार किया. जो शराब मामले में फरार चल रहा था.

मुंगेर. नयारामनगर थाना पुलिस ने शनिवार की रात इंग्लिश पाटम में छापेमारी कर बाबूलाल साह को गिरफ्तार किया. जो शराब मामले में फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस ने बाबूलाल के घर शराब कारोबार की सूचना पर छापेमारी की थी. पुलिस जब पहुंची तो वह वहां से भाग निकला] लेकिन घर से तलाशी के क्रम में 4 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. इसे लेकर बाबूलाल के खिलाफ संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने उसे शनिवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया और रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. —————- हत्या के प्रयास मामले में नामजद दो गिरफ्तार मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास मामले के दो नामजद को बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सलेमा गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के जाफनगर गांव के एक व्यक्ति पर दोनों ने जानलेवा हमला किया गया था. घायल के बयान पर थाना में कांड संख्या 407/25 दर्ज है. जिसमें बेगूसराय सलेमा गांव निवासी सुबोध यादव और अमीन यादव को नामजद किया गया था. दोनों फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना पर सलेमा उसके घर से गिरफ्तार किया गया. —————– तीन वारंटी गिरफ्तार मुंगेर. नया रामनगर थाना पुलिस ने कन्हैयाचक पाटम में छापेमारी कर तीन वारंटी को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. थानाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा ने बताया कि इश्तेहार वारंटी कन्हैयाचक पाटम निवासी रविन्द्र यादव, एनबीडब्ल्यू वारंटी नयाटोला निवासी चंदन कुमार और मारपीट मामले में फरार कलारामपुर निवासी पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया. ——————————- तीन वारंटी व शराबी गिरफ्तार मुंगेर. पूरबसराय थाना की पुलिस ने दो कुर्की वारंटी व एक शराबी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि कुर्की वारंटी मिन्नतनगर निवासी मो मकसूद आलम और कृष्णापुरी पूरबसराय निवासी कृष्णा कुमार यादव को शनिवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया, जबकि पूरबसराय में शराब के नशे में हंगामा कर रहा वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के मोगल बाजार निवासी सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया गया. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel