प्रतिनिधि, मुंगेर कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के एक नंबर ट्रैफिक स्थित बस स्टैंड से एक युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया. वह बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट तुलसीपुर गांव निवासी वशिष्ठ प्रसाद सिंह का पुत्र सौरभ सिंह उर्फ कल्लू सिंह है. उसके विरुद्ध कोतवाली थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि बस स्टैंड में एक युवक हथियार के साथ घूम रहा है. तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी ने गश्ती दल को बस स्टैंड भेजा. पुलिस टीम ने संदिग्ध दिख रहे युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया. उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कमर से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवक को पूर्व में भी बरियारपुर थाने ने शराब तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस उसके पास से बरामद मोबाइल को खंगाल रही है. उससे गहन पूछताछ में मिली जानकारी पर पुलिस काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

