विधायक, डीएम व डीएओ द्वारा किया जायेगा उद्घाटन
लखीसराय. दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का मंगलवार को आयोजन किया जाना है. यांत्रिकीकरण मेला में कुल 24 स्टॉल लगाया जाना है. इसके लिए केआरके मैदान में टेंट भी लगाया जा रहा है. मेला का उद्घाटन सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मंडल, डीएम मिथिलेश मिश्र, डीएओ कुंदन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा. मेला में कुल 91 प्रकार के यंत्र लगाया उपलब्ध कराया जायेगा. मेला का आयोजन मंगलवार एवं बुधवार को होना है. मेला में भूमि संरक्षण, मत्स्य, गव्य, पशुपालन का भी स्टॉल लगाया जायेगा. वहीं जैविक खेती के फसल का भी बिक्री एवं प्रदर्शन किया जायेगा.———————————–
20 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तारपीरीबाजार. स्थानीय पुलिस ने रविवार को 20 लीटर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि राजपुर पुल के समीप से एक युवक को बाइक पर 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के घटवारी गांव के निवासी सच्चिदानंद यादव के 21 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गयी. जिसे गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.———————————
नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक आजलखीसराय. नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक मंगलवार को आयोजित किया जायेगा. बैठक नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में होगा. कार्यपालक पदाधिकारी रमन कुमार के लिए नगर परिषद की बोर्ड की यह पहली बैठक होगी. बैठक में सभी वार्ड पार्षद के आम सभा के दौरान लिए गये योजनाओं को लिया जायेगा. बैठक में साफ-सफाई एवं बस पड़ाव के टेंडर को लेकर भी चर्चा किया जायेगा. इसके अलावा कृमिला पार्क के पूर्ण करने को लेकर भी चर्चा किया जायेगा. बैठक में उप सभापति शिवशंकर राम सहित सभी वार्ड पार्षद, प्रभारी प्रधान लिपिक अवध कुमार समेत अन्य नप कर्मी मौजूद होंगे.———————————
भगीना के साथ मारपीट का आरोपित गिरफ्तारलखीसराय. कवैया थाना पुलिस द्वारा मारपीट के एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 कैलाश नगर निवासी भदय गोस्वामी के पुत्र प्रकाश गोस्वामी पर अपने ही भगीना के साथ मारपीट कर अधमरा कर देने का आरोप था, उक्त मामले में उसे गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

