हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर-बरियारपुर एनएच-333 मुख्य मार्ग में बुधवार को प्रसंडो चौक के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दिया. इसमें 60 वर्षीय साइकिल सवार चापाकल मिस्त्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के बनगामा धपरी गांव निवासी चापाकल मिस्त्री 60 वर्षीय रामचरित्र यादव प्रसंडो गांव से खड़गपुर की ओर आ रहा था. तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल में पीछे से धक्का मार दिया. जिससे रामचरित्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटनास्थल पर मौजूद समाजसेवी प्रसंडो निवासी हिमांशु कुमार सिंह एवं डायल 112 की गश्ती पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर ले गया. जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक को दो पुत्र बमबम कुमार, राजीव कुमार और तीन बेटी है. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक व उसका पुत्र मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इधर, खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इसलिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है