रंगीला फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन निकाली गयी भव्य निशान यात्रा
जमालपुर- श्री श्याम बाबा मंदिर समिति का रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को श्री श्याम प्रभु की भव्य निशान यात्रा मंदिर प्रांगण से निकल गई. इस दौरान पूरा क्षेत्र श्याम बाबा के जय घोष से गूंज उठा.
मंदिर परिसर से निकली शोभायात्रा टिप टॉप गली होते हुए जुबली वेल चौक बंशीधर मोड शनि मंदिर होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची. जहां 151 निशान बाबा को अर्पित किया गया. मंत्री सुमित जलान और अध्यक्ष रितेश गर्ग ने बताया कि फाल्गुन की एकादशी पर राजस्थान के खाटू धाम में श्याम जी के मंदिर में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा को निशाना चढ़ाते हैं. जो नहीं जा पाते हैं. वह अपने शहर में ही बाबा के मंदिर में निशान चढ़ाते हैं. जमालपुर का यह मंदिर प्राचीन है और हर साल धूमधाम से बाबा का उत्सव मनाया जाता है और निशान चढ़ाया जाता है. विपिन बुधिया ने विधि विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान पूरे शहर में जय श्री श्याम, तीन वाहनधारी की जय, हारे के शहर की जय के शोर गूंजता रहा. मौके पर गिरधर शंघाई, योगेश अग्रवाल, महेश शंघाई, राजकुमार शर्मा, अशोक शर्मा, गोपाल शर्मा, जयशंकर शर्मा, विकास गर्ग, शिवम, रितेश, सज्जन गर्ग, सुनील जलान, कमलेश खेतान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है