सफलता. दिल्ली क्राइम ब्रांच की निशानदेही पर फौजदारी बाजार में छापेमारी
Advertisement
35 पिस्टल जब्त, महिला गिरफ्तार
सफलता. दिल्ली क्राइम ब्रांच की निशानदेही पर फौजदारी बाजार में छापेमारी गाजियाबाद में धराये थे दो मुंगेरिया तस्कर एसी बोगी में ले जाता था पिस्टल गिरफ्तार दीपक साह एवं मो शाजिद ने बताया कि मुंगेर से वे लोग कम कीमत पर पिस्टल खरीद कर दिल्ली एवं आस-पास के इलाके में बेचने का काम करता है. […]
गाजियाबाद में धराये थे दो मुंगेरिया तस्कर
एसी बोगी में ले जाता था पिस्टल
गिरफ्तार दीपक साह एवं मो शाजिद ने बताया कि मुंगेर से वे लोग कम कीमत पर पिस्टल खरीद कर दिल्ली एवं आस-पास के इलाके में बेचने का काम करता है. अब तक 500 से अधिक पिस्टल बेच चुका है. दीपक साह ने बताया कि वे लोग पिस्टल लेकर एसी बोगी से दिल्ली पहुंचते हैं. ताकि पुलिस को शक न हो सके. दिल्ली में पिस्टल की अधिक कीमत मिलती है. इसलिए हमलोग मुंगेर से सस्ती दर पर पिस्टल खरीद कर वहां बेचते हैं.
गाजियाबाद में मुंगेर के दो तस्करों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली क्राइम बांच की टीम मुंगेर पहुंची. पकड़े गये तस्करों की निशानदेही पर फौजदारी बाजार से 35 पिस्टल बरामद किया गया. वहीं एक महिला तस्कर की गिरफ्तारी भी की गयी.
मुंगेर : दिल्ली क्राइम ब्रांच की निशानदेही पर मुंगेर पुलिस ने बुधवार को शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के फौजदारी बाजार में छापेमारी कर हथियार की बड़े पैमाने पर हो रहे तस्करी का परदाफाश किया है. पुलिस ने जहां लगभग 35 पिस्टल बरामद किया है, वहीं एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. उससे गहन पूछताछ की जा रही है. विदित हो कि दो दिन पूर्व ही दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने गाजियाबाद में मुंगेर के दो हथियार तस्करों को 40 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था.
दिल्ली क्राइम ब्रांच की निशानदेही पर हुई छापेमारी : गाजियाबाद में गिरफ्तार कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनियाचौराहा निवासी दिपक साह को क्राइम ब्रांच दिल्ली की टीम बुधवार को लेकर मुंगेर आयी. इसके बाद कासिम बाजार में उससे घंटों पूछताछ हुई और उसकी निशानदेही पर फौजदारी बाजार, घोबीटोला, पुरानीगंज, मनसरीतल्ले, मनिया चौराहा सहित आधे दर्जन स्थानों पर छापेमारी की गयी. एएसपी के नेतृत्व में जमालपुर, मुफस्सिल एवं एससी-एसटी थाना पुलिस ने फौजदारी बाजार में छापेमारी कर रेणु देवी को गिरफ्तार किया. उसके पास से 35 से अधिक निर्मित नाइन एमएम का पिस्टल बरामद हुआ. उसकी निशानदेही पर महिला के पुराने घर घोबीटोला में भी छापेमारी की गयी. कहा जा रहा है कि वहां से भी पिस्टल बरामद हुआ है.
चल रही है छापेमारी : पुलिस सूत्रों की मानें तो दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार दीपक साह एवं मो शाजिद की निशानदेही पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी छापेमारी में महिला तस्कर रेणु देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अब मुंगेर पुलिस तीनों की निशानदेही पर छापेमारी को अंजाम दे रही है. ताकि मुंगेर के दिल्ली कनेक्शन के पूरे नेटवर्क का खुलासा कर सके. वैसे अधिकारिक तौर पर न तो किसी के गिरफ्तारी की बात कही जा रही है और न ही हथियार बरामदगी मामले में पुलिस कुछ बोल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement