जयपुर : बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ पीयूष कांत ने सोमवार को जयपुर थाना क्षेत्र के हेंठ मढ़िया गांव पहुंच कर विवाहिता राधिका देवी हत्याकांड की जांच की. इस मौके पर जयपुर थानाध्यक्ष मुरारी कुमार भी मौजूद थे. एसडीपीओ ने मृतका के मायके वालों एवं अगल-बगल के ग्रामीणों से पूछताछ किया. फिर कांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की दिशा में जयपुर थानाध्यक्ष को कई दिशा-निर्देश भी दिये.
मालूम हो कि गत रविवार को कटियारी पंचायत के हेंठ मढ़िया गांव में विवाहिता राधिक देवी को दहेज लोभी ससुराल वालों ने गले में फंदा डाल कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी. घटना के संबंध में मृतका के पिता कोदो यादव के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जिसमें पति जयकर्ण यादव, ससुर किष्टो यादव, सास ममता देवी एवं देवर कामदेव यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने मृतका के ससुर किष्टो यादव को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. इस घटना को लेकर हेंठ मढ़िया गांव में मातम का माहौल है.