निरीक्षण. हर घर नल का जल की योजना में हो रही लूट
Advertisement
बोरिंग नहीं दे रहा पानी
निरीक्षण. हर घर नल का जल की योजना में हो रही लूट मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल की जल योजना कटोरिया में फेल साबित होती दिख रही है. टंकी को भरने के लिए की गयी बोरिंग से पानी नहीं निकल रहा है. योजना सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर ही […]
मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल की जल योजना कटोरिया में फेल साबित होती दिख रही है. टंकी को भरने के लिए की गयी बोरिंग से पानी नहीं निकल रहा है. योजना सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर ही रह जायेगी
कटोरिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल का जल योजना को लेकर प्रखंड प्रमुख प्रमोद मंडल ने जिला में आयोजित बैठकों में भी जल का प्रबंध किये बिना ही घर-घर नल की योजना को निरर्थक बताया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के नाम पर विभाग में लूट मची हुई है. सोमवार को देवासी पंचायत के हथगढ़ में हर घर नल का जल योजना के तहत बन रहे यूनिट का प्रखंड प्रमुख ने निरीक्षण किया. यहां वाटर टंकी की अब सिर्फ ढलाई का कार्य ही बांकि है
. लेकिन टंकी को भरने के लिए की गयी बोरिंग में पानी ही नहीं है. वर्तमान में एक एचपी के मोटर से इसमें सिर्फ दो मिनट ही पानी निकल पा रहा है. इस स्थिति में यह योजना सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर ही रह जायेगी. प्रमुख ने पाया कि मेन पाइप से घर-घर बिछायी जा रही पाइप को भी नाम मात्र का गड्ढा करके बिछाया जा रहा है. जिससे पाइप ज्यादा दिन सुरक्षित भी नहीं रहेगी. उन्होंने डीएम से इस योजना की जांच करा कर पहले पानी की पर्याप्त व्यवस्था कराने की मांग की है ताकि यह योजना सफल साबित हो सके.
हर घर नल का जल योजना के तहत बन रहे यूनिट का प्रखंड प्रमुख ने किया निरीक्षण
बोरिंग में नहीं है पानी टंकी को भरने के लिए मात्र दो मिनट चलता है मोटर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement