मुंगेर : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह आइटीसी टीएम वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष प्रो अजफर शमशी के घर पर रविवार की देर शाम कथित रूप से राजद समर्थित आइटीसी कर्मियों ने हंगामा किया. प्रो शमशी ने कहा कि राजद के गुंडों ने उनके घर पर हमला किया है. पत्नी व बेटे को जान मारने एवं अपहरण करने की धमकी दी है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि आइटीसी यूनियन चुनाव को लेकर कुछ कर्मचारियों ने प्रो शमशी के घर हो-हंगामा किया है.
इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. राजद समर्थित आइटीसी के कुछ कामगार टीएम वर्कर्स यूनियन का चुनाव कराने की मांग को लेकर अध्यक्ष प्रो अजफर शमशी के तोपखाना बाजार स्थित आवास पर पहुंचे और वहां मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. साथ ही चुनाव कराने की मांग को लेकर हो-हंगामा करने लगे. इसका नेतृत्व राजद के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार यादव कर रहे थे. इधर प्रो शमशी ने आरोप लगाया है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत उनके घर पर हमला किया गया.
साथ ही उनकी पत्नी और बेटे को जान मारने की धमकी दी गयी है. इसके साथ ही जदयू नेता मनोरंजन मजूमदार के घर जाकर भी कामगारों ने हंगामा किया. उनके भाई भी आइटीसी यूनियन में पदाधिकारी हैं. इधर पंकज यादव ने कहा कि कामगार अपने हक की मांग को लेकर अध्यक्ष प्रो शमशी के घर गये थे. बहरहाल पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत ली जा रही है. पुलिस मामले की तहकीकात करेगी.