मुंगेर : मुंगेर मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर एनएच-80 स्थित नौवागढ़ी बाजार में बैखोफ अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर कपड़ा व दवा दुकानदार से दो-दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. घटना के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने लगभग एक घंटे तक एनएच-80 को नौवागढ़ी बाजार में जाम कर दिया. इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नयारामनगर थाना क्षेत्र के हलीमपुर निवासी अपराधी इंदल पासवान को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुख्य सरगना रवि पासवान अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है.
रवि पासवान अपने साथियों के साथ गुरुवार की देर शाम नौवागढ़ी बाजार के मेडिसीन सेंटर पहुंचा व मालिक ऋषि रंजन से दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. अपराधी ने पिस्टल दिखाते हुए कहा कि जल्द से जल्द रुपये का बंदोबस्त करो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इसके बाद अपराधी पास के ही कपड़े की दुकान पर गया और उससे भी दो लाख रुपये की डिमांड की. अपराधियों की पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी. इस मामले में एक व्यवसायी ने नयारामनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. व्यवसायियों से रंगदारी मांगने पर पूरे बाजार में दहशत कायम है.
इधर इसके विरोध में शुक्रवार को स्थानीय व्यवसायियों ने लगभग एक घंटे तक एनएच-80 को जाम कर दिया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से जाम हटाया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की और त्वरित कार्रवाई करते हुए हलीमपुर निवासी इंदल पासवान को गिरफ्तार किया. एसपी आशीष भारती ने बताया कि रंगदारी मांगने वाले सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.