10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दर्जन वाहनों से लाखों की लूट

वारदात. गंगटा जंगल में यात्रियों से लूटे नकदी, मोबाइल व जेवरात खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग के गंगटा जंगल में लूटपाट की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दूर के यात्री प्राथमिकी दर्ज कराने में भी िहचकते हैं. इस वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. प्राथमिकी दर्ज नहीं होने की वजह से पुिलस अौर […]

वारदात. गंगटा जंगल में यात्रियों से लूटे नकदी, मोबाइल व जेवरात

खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग के गंगटा जंगल में लूटपाट की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दूर के यात्री प्राथमिकी दर्ज कराने में भी िहचकते हैं. इस वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. प्राथमिकी दर्ज नहीं होने की वजह से पुिलस अौर भी लापरवाह हो जाती है.
टेटियाबंबर : खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग के गंगटा जंगल में चोरपुलवा के समीप मंगलवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने एक दर्जन वाहनों में लूटपाट की. अपराधियों ने दर्जनों यात्रियों से मोबाइल, नकदी, जेवरात सहित लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली. लूट के शिकार शंभु कुमार ने बताया कि सभी अपराधी हथियार व लाठी-डंडे से लैस थे. गंगटा थाना पुलिस ने कहा है कि अब तक लूट के शिकार किसी व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी है.
खड़गपुर निवासी शंभु कुमार ने बताया कि वे सपरिवार जमुई से गंगटा होते हुए घर लौट रहे थे. इसी दौरान गंगटा चोरपुलवा के समीप लूट की घटना को अंजाम दे रहे सड़क लुटेरों ने उनके भाई की पत्नी से मोबाइल एवं नकदी लूट ली. उन्होंने बताया कि सड़क के बीचोंबीच एक बस लगा कर लुटेरे लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. लुटेरे उसके वाहन के पास आये और चालक तथा परिजनों को धमकी देते हुए कहा कि सारा सामान मेरे हवाले कर दो. अपराधियों के भय से यात्री लुटेरों को अपना समान दे दिया. विदित हो कि गंगटा जंगल दो थाने व दो जिलों के विवाद के कारण लुटेरों के लिए सेफ जोन बन गया है और यहां लगातार लूट की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. कई बार गंगटा थाना पुलिस घटनास्थल लक्ष्मीपुर बताकर जहां अपना पल्ला झाड़ लेती है. वहीं लक्ष्मीपुर थाना पुलिस गंगटा क्षेत्र में घटना की बात कह मामले को टाल देती है. फलत: अपराधियों पर समुचित कार्रवाई नहीं हो पाती.
चार माह पूर्व भी हुई थी वारदात
20 नवंबर 2016 : गंगटा-लक्ष्मीपुर मुख्य पथ के लक्ष्मीपुर में सशस्त्र अपराधियों ने लगभग तीन दर्जन से अधिक वाहनों से पांच लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली थी. घटना के शिकार जमुई से भागलपुर जा रही सिसोदिया कोच संख्या बीआर 34-पी 4001 के चालक विपिन कुमार सिंह हुआ था. लुटेरों ने उसेसे 3500 रुपये नकद, मोबाइल, कंडक्टर प्रह्लाद सिंह से 2300 रुपये नकद व मोबाइल लूट लिये थे. चालक रविरंजन कुमार उर्फ़ मुन्ना कुमार से 5500 रुपये, चालक अकरम से 4200 रुपये, रितेश कुमार से 4800 रुपये सहित अन्य वाहनों पर सवार लोगों को अपना निशाना बनाया था.
28 नवंबर 2016 : गंगटा-लक्ष्मीपुर मुख्य पथ के ठाड़ी मोड़ के समीप अपराधियों ने गंगटा थाना क्षेत्र के सवा लाख बाबा स्थान के समीप तीन दर्जन वाहनों से लाखों की संपत्ति लूट ली. इसमें हजारीबाग निवासी अनिल कुमार से 14,000 रुपये नकद, जमालपुर की चंदा यादव से 4000, मगहियाचक निवासी सुनील सिंह को आनाकानी करने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया था. साथ ही दर्जनों यात्रियों को अना निशाना बनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें