मुंगेर के हथियार तस्करों का कोलकाता से रहा है गहरा लगाव
Advertisement
सीआइडी ने मुंगेर के हथियार डीलरों को बालीगंज से पकड़ा
मुंगेर के हथियार तस्करों का कोलकाता से रहा है गहरा लगाव मुंगेर : मुंगेर जिले में अवैध रूप से बनाये जाने वाले हथियारों की डिमांड देश के अन्य प्रदेशों में काफी है. चोरी छुपे ये अवैध हथियार निर्माता आधुनिक हथियार का निर्माण करते हैं, जिसकी मांग देश के अन्य हिस्सों में है. उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, […]
मुंगेर : मुंगेर जिले में अवैध रूप से बनाये जाने वाले हथियारों की डिमांड देश के अन्य प्रदेशों में काफी है. चोरी छुपे ये अवैध हथियार निर्माता आधुनिक हथियार का निर्माण करते हैं, जिसकी मांग देश के अन्य हिस्सों में है. उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, सहित दक्षिण के राज्यों में भी हथियार की खेप उनके पार्सल मैन द्वारा पहुंचाई जाती है. पश्चिम बंगाल की सीआइडी टीम ने कोलकाता के बालीगंज से जब मंगलवार को तीन हथियार तस्कारों को 7.65 एमएम के 69 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया तो यह तय हो गया कि आज भी कोलकाता से मुंगेर के हथियार तस्करों का गहरा लगाव है.
मुंगेर के हथियार तस्कर कोलकाता में गिरफ्तार : पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस की सीआइडी टीम ने मंगलवार को कोलकाता के बालीगंज इलाके से तीन हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 7.65 एमएम के 69 राउंड कारतूस जब्त किये हैं. गिरफ्तार हथियार तस्करों में मुंगेर जिले जमीरुल हसन उर्फ हुसैन उर्फ विक्की, मो शब्बीर उर्फ राज मलिक और मो तारीफ शामिल हैं. जमीरुल हसन मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव का रहनेवाला है.
जबकि उसके दो साथी मोहम्मद शब्बीर और मो तारीफ मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव का रहने वाला है. सीआइडी अधिकारियों का अनुमान है कि इलाके में बड़ी अशांति फैलाने की साजिश रची जा रही थी, इसके लिए ही बिहार से इतनी बड़ी संख्या कारतूस मंगवाये गये थे. कोलकाता पुलिस ने मुंगेर पुलिस को भी गिरफ्तार हथियार तस्करों के संबंध में जानकारी दी और पूछताछ के आधार पर बताये गये ठिकानों पर छापेमारी का अनुरोध किया है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि इस मामले में पुलिस गहन जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement