9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कदाचारमुक्त मैट्रिक परीक्षा को जुटा प्रशासन

मैट्रिक परीक्षा आज जिले भर के कुल 22 केंद्रों पर परीक्षा आज 17864 छात्र व 17611 छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल मुंगेर : जिले भर के कुल 22 केंद्रों पर बुधवार से मैट्रिक की परीक्षा आरंभ हो जायेगी़ जिसमें अलग- अलग केंद्रों पर कुल 17864 छात्र तथा 17611 छात्राएं परीक्षा देंगी. परीक्षा को पारदर्शी एवं […]

मैट्रिक परीक्षा आज

जिले भर के कुल 22 केंद्रों पर परीक्षा आज
17864 छात्र व 17611 छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल
मुंगेर : जिले भर के कुल 22 केंद्रों पर बुधवार से मैट्रिक की परीक्षा आरंभ हो जायेगी़ जिसमें अलग- अलग केंद्रों पर कुल 17864 छात्र तथा 17611 छात्राएं परीक्षा देंगी. परीक्षा को पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है़ केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. वहीं मंगलवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों के समीप छात्रों को मुआयना करते देखा गया़
वीक्षकों को देना होगा घोषणा पत्र: इंटर की परीक्षा के बाद अब मैट्रिक परीक्षा को लेकर भी जिला प्रशासन काफी सख्त है़ कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है. यहां तक कि सामूहिक रूप से कदाचार पाये जाने पर संबंधित केंद्राधीक्षक तथा वीक्षक पर कड़ी कार्रवाई किये जाने का भी निर्देश जारी कर दिया गया है़ इतना ही नहीं परीक्षा आरंभ होने से पूर्व सभी वीक्षकों से इस बात की घोषण पत्र ले ली जायेगी कि प्रतिनियुक्त कक्ष में 25 परीक्षार्थी का जांच किया कोई चिट- पुरजा नहीं मिला़ वैसे यह निर्देश इंटर के परीक्षा के दौरान ही जारी किया गया था और घोषणा पत्र के बावजूद विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 93 परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गये और उसे निष्कासित किया गया.
परीक्षार्थियों ने किया केंद्र का मुआयना: मंगलवार को विभिन्न केंद्रों पर हवेली खड़गपुर तथा तारापुर अनुमंडल से आये छात्रों का झुंड अपने परीक्षा केंद्रों के बाहर मुआयना कर रहा था. किसी के हाथ में बड़ा सा थैला तो किसी के कंधे पर जरूरत की सामग्री लदी हुई थी़ कई छात्र परीक्षा के दौरान ठहरने के लिए डेरा ढ़ूंढ़ने में लगे थे़ वैसे तो शहर का लगभग होटल व रेस्ट हाउस पहले से ही छात्रों द्वारा बुक किया जा चुका है. कई शहरी अपने घरों में भी छात्रों को आश्रय दे रहे हैं. दूसरी ओर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अपने सगे संबंधियों के यहां भी पहुंच रहे हैं.
केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सूची
परीक्षा केंद्र संख्या
बैद्यनाथ बालिका उवि मुंगेर 2021
बीआरएम कॉलेज पूरबसराय 1943
सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर 1623
बाल्मिकी राजनीति उवि माधोपुर 690
सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज 2383
आरएसके उवि हवेली खड़गपुर 1828
प्लस टू गवर्मेंट उवि हवेली खड़गपुर 1041
पंचकुमारी कन्या उवि हवेली खड़गपुर 335
डीएवी पब्लिक स्कूल हवेली खड़गपुर 990
आरएस कॉलेज तारापुर 1820
आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर 1459
महावीर चौधरी उवि शांतिनगर तारापुर 1478
आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर 2160
टॉउन उच्च विद्यालय मुंगेर 2046
न्यू एरा पब्लिक स्कूल मुंगेर 1495
विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज मुंगेर 1351
मॉडल प्लस टू उवि मुंगेर 1974
उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी मुंगेर 1640
जिला स्कूल मुंगेर 1766
डीएवी पब्लिक स्कूल पूरबसराय 2148
रामसखा सत्यभामा ई. इंटर कॉलेज मुंगेर 1253
डीएवी पब्लिक स्कूल जमालपुर 2031
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel