असरगंज : पक्की सड़क के समानांतर कच्ची कांवरिया पथ निर्माण करोड़ों की लागत से सुल्तानगंज-देवघर पथ पर किया गया. किंतु यह पथ आज बालू माफियाओं की भेंट चढ़ कर बरबाद हो गया है. असरगंज प्रखंड में पड़ने वाले कच्ची कांवरिया पथ पर ओवरलोड बालू ट्रैक्टर के आवागमन से यह रोड गड्ढे में तब्दील हो गया है. इस पथ में रात-दिन अवैध बालू ट्रैक्टर बेरोकटोक चल रहा है. इस ओर न तो प्रशासन का ध्यान है और न ही खनन विभाग का.
केएम कॉलेज से कमरांय तक अवैध बालू ट्रैक्टर की दिन-रात आवाजाही से कच्ची कांवरिया पथ की स्थिति काफी बिगड़ गयी है. बालू माफिया द्वारा मासूमगंज बाजार के इर्द-गिर्द बालू स्टॉक कर महंगे दामों में बेचे जा रहे हैं. पथ में चल रहे दंडी बम सरजू प्रसाद, श्याम कुमार, रघुनंदन सिंह बताते हैं कि पथ में दंड देना हम लोगों को काफी कष्टदायक हो रहा है. शुक्रवार को मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में चलने वाले हर हर बम इसी ऊंचे-नीचे पथ पर चलने को मजबूर हो गये.

