मुंगेर : शनिवार की देर शाम से चल रही तेज पछुआ हवा ने जिले भर में ठंड बढ़ा दी है़ इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़ रविवार को दिनभर शहर से लेकर गांव तक बादल छाये रहे और महज कुछ पल के लिए ही भगवान भास्कर का दर्शन हो पाया. लोग रजाई व कंबल में दुबकने को विवश हो गये हैं. ठंड को लेकर सड़कों पर भी वाहनों की संख्या में कमी देखी गयी. वहीं ऊनी कपड़ों का बाजार भी गरम हो गया है़ स्थायी व फुटपाथी दुकानों में गरम कपड़े खरीदने वालों की भीड़ जमने लगी है़
Advertisement
पछुआ हवा ने बढ़ायी ठंड, निकलने लगी रजाई
मुंगेर : शनिवार की देर शाम से चल रही तेज पछुआ हवा ने जिले भर में ठंड बढ़ा दी है़ इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़ रविवार को दिनभर शहर से लेकर गांव तक बादल छाये रहे और महज कुछ पल के लिए ही भगवान भास्कर का दर्शन हो पाया. लोग रजाई व कंबल […]
ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त
तेज पछुआ हवा ने गुलाबी ठंड को अचानक बढ़ा दिया है़ शनिवार की देर रात से ही आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग एक दिन पूर्व गरम कपड़े पहन कर बाहर निकलने से कतराते थे, वे अब अपने शरीर को पूरी तरह से गरम कपड़ों से ढंक कर ही बाहर निकल रहे हैं. वहीं ठंड में बढ़ोतरी को लेकर सड़कों पर भी वाहनों की संख्या काफी कम हो गयी है़ हालांकि रविवार को सभी विद्यालय बंद थे, किंतु शीतलहर का आलम यही रहा तो सोमवार से बच्चों को स्कूल जाने में भी काफी परेशानी होगी़
ऊनी कपड़ों का बाजार हुआ गरम
ठंड में अचानक हुई बढ़ोतरी को लेकर कपड़ों का बाजार गरम हो गया है़ इसके बिक्री अचानक बढ़ोतरी हो गयी है़ रविवार को ऊनी कपड़ों के विभिन्न स्थायी व फुटपाथी दुकानों पर खरीदारों की अच्छी- खासी भीड़ लगी रही़ कोई जायकेट व थर्मोकॉट खरीदने व्यस्त थे, तो कोई स्वेटर व मफलर की खरीदारी कर रहे थे़ वहीं चीटर व ट्रेकसूट का डिमांड भी कम नहीं था़ हर कोई खुद के लिए व अपने परिवार व बच्चों के लिए ऊनी कपड़ों की खरीदारी करने में मशगूल दिखे़
ठंड बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जमालपुर. क्षेत्र में रविवार को एकाएक ठंड ने दस्तक दे दी. इस मौसम में पहली बार लोगों ने रविवार की सुबह ठंड का अहसास किया. दिन भर धूप नहीं निकलने से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. बाजार की रौनक कम रही तथा सामान्य समय के पहले ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा. दूसरी ओर कनकनी बढ़ जाने से लोग अपने मकान में ही दुबकने पर विवश रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement