गिरफ्तार शराब तस्कर.
Advertisement
371 बोतल विदेशी व 315 पाउच देसी शराब जब्त
गिरफ्तार शराब तस्कर. मुंगेर / संग्रामपुर : मुंगेर पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत शनिवार की रात संग्रामपुर व टेटियाबंबर में 371 बोतल विदेशी शराब एवं 115 मसालेदार शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही 200 एमएल के 200 पाउच भी बरामद किये गये. शराब झारखंड से मुंगेर लायी जा रही […]
मुंगेर / संग्रामपुर : मुंगेर पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत शनिवार की रात संग्रामपुर व टेटियाबंबर में 371 बोतल विदेशी शराब एवं 115 मसालेदार शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही 200 एमएल के 200 पाउच भी बरामद किये गये. शराब झारखंड से मुंगेर लायी जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में एक विक्टा, एक एंबेसडर कार व एक मोटरसाइकिल जब्त की है.
371 बोतल विदेशी…
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि देवघर से संग्रामपुर मार्ग होते हुए भारी मात्रा में शराब मुंगेर लाया जा रहा है. जिस पर संग्रामपुर व गंगटा थाना को एलर्ट करने के साथ ही विशेष टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया. शनिवार की देर रात संग्रामपुर में पुलिस की सक्रियता को देख कर शराब माफियाओं ने अपना रास्ता बदल लिया, लेकिन गंगटा मोड़ के समीप विशेष छापेमारी दल ने विक्टा (बीआर53-6659) व एंबेसडर (बीआर1के- 32578) को रोका.
इससे रॉयल स्टेग के 750 एमएल के 75 बोतल, 375 एमएल के 20 बोतल, 180 एमएल के 49 बोतल, इंपिरियर ब्लू के 180 एमएल के 185 बोतल, ओल्डमंक के 180 एमएल का 40 बोतल, 240 एमएल का मसालेदार शराब 115 बोतल एवं सादा पन्नी वाली देसी शराब 200 एमएल का 200 पाउच बरामद किया. शराब वाहन में कार्टून व बोरा में बंद था.
पुलिस ने चालक पवन कुमार, मो नौशाद, रवि सहनी, मो रिंकू व मो शमशाद को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक तोपखाना बाजार व चंडिका स्थान का रहनेवाला है. इधर संग्रामपुर में शनिवार की देर रात थाना के समीप वाहन चेकिंग में मोटर साइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. संग्रामपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक मोटर साइकिल सवार को रोका. इसके पास से रॉयल स्टैग के 375 एमएल की 22 बोतल शराब बरामद हुआ.
पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें ईस्ट कॉलोनी जमालपुर के रवि कुमार व गौतम कुमार शामिल है. जबकि, ग्लैमर मोटर साइकिल (बीआर53ए-3044 ) को जब्त किया गया. छापेमारी में जमालपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, नयारामनगर कुमार सन्नी, पूरबसराय विश्वबंधु, एससी-एसटी थाना मुकेश कुमार, हेमजापुर राजीव रंजन, रीडर छोटू व संग्रामपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह शामिल थे.
सात गिरफ्तार
दो चारपहिया व एक बाइक जब्त
अभियुक्त मुंगेर व जमालपुर के रहनेवाले
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement