मुंगेर : मुंगेर शहर के दक्षिणी क्षेत्र में रविवार को दिन भर बिजली आपूर्ति ठप रही. बिंदवारा विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र से जुड़े पुरानीगंज फीडर, खोजा बाजार फीडर व मिर्जापुर फीडर में प्रात: नौ बजे से शाम छह बजे तक बिजली नहीं रही.
जिसके कारण शहर के आधे क्षेत्रों में बिजली के लिए लोग परेशान रहे. खासकर पानी की गंभीर समस्या से लोगों को जूझना पड़ा. सफियाबाद जमालपुर स्थित 132/33 केवी ग्रिड में जीर्णोद्धार के कारण आज तीसरे दिन बिजली आपूर्ति को बंद किया गया. शनिवार को जहां उत्तरी क्षेत्र