36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉपिंग फेस्टिवल : टीया एक्वा पीयो, इनाम पाओ

मुंगेर : पानी पीओ, उपहार पाओ के साथ प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के पार्टनर टीया एक्वा से पानी का जार लेने के लिए लगातार उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही संबद्ध स्टॉलों पर ग्राहक घरेलू समान से लेकर कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, ज्वेलरी, रेस्टोरेंट एवं मिठाई की दुकान में खरीदारी कर उपहार […]

मुंगेर : पानी पीओ, उपहार पाओ के साथ प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के पार्टनर टीया एक्वा से पानी का जार लेने के लिए लगातार उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही संबद्ध स्टॉलों पर ग्राहक घरेलू समान से लेकर कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, ज्वेलरी, रेस्टोरेंट एवं मिठाई की दुकान में खरीदारी कर उपहार योजना में शामिल हो रहे. दीपावली एवं धनतेरस को लेकर पार्टनर दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. शुद्धता की गारंटी के साथ टीया एक्वा पानी की जमकर खरीदारी हो रही. लोग जार के साथ एसएमएस व व्हाटसप पर एसएमएस कर शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल हो रहे.

टीया एक्वा के प्रोपराइटर प्रसून दयाल ने बताया कि उनके पानी की शुद्धता की पूर्ण गारंटी है और शहर में लोग घरों से लेकर सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, व्यावसायिक प्रतिष्ठान व बैंक में टीया एक्वा का पानी ही पी रहे. इधर शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल मुंगेर म्यूजिकल स्टोर में उपभोक्ता एलइडी टीवी, रेफ्रीजेरेटर, कूलर, बुफर, वाशिंग मशीन, वाटर प्यूरीफाइड, आयरन मिक्सी सहित इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण की खरीदारी कर रहे हैं.
इसके साथ ही बेकापुर स्थित श्री वस्त्रालय में जहां फैंसी कपड़े, साड़ी, सलवार सूट की खरीदारी कर उपहार के हकदार बन सकते हैं. चौक बाजार स्थित दावत रेस्टोरेंट में सपरिवार स्वादिष्ट व्यंजनों का लुप्त ले सकते हैं. मुंगेर इलेक्ट्रिक हाउस में जहां इलेक्ट्रिक गुड‍्स के साथ ही , मिक्सर, कूलर, पंखा, रूम हीटर, गीजर सहित अन्य समानों की खरीदारी हो रही. वहीं षोडशी जवेलर्स व लकी नारायण डे ज्वेलरी दुकान में फैंसी सोने-चांदी के जेवरात की खरीदारी कर शॉपिंग फेस्टिवल में भागीदार बन सकते हैं. हरि इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भी उपभोक्ता फ्रीज, एलइडी टीवी, कूलर, रेफ्रीजेरेटर की खरीदारी जमकर कर रहे हैं.
नगर भवन रोड स्थित क्वालिटी स्वीट‍्स में जहां स्वादिष्ट मिठाइयों के साथ ही डोसा, पास्ता, चाउमीन का आनंद ले सकते हैं. पेरीफेरल प्वाइंट में कंप्यूटर पार्ट्स की खरीदारी के साथ शॉपिंग फेस्टिवल का आनंद आप ले सकते हैं. आजाद चौक स्थित घराना फेमली स्टोर में घरेलू एवं कॉसमेटिक समानों की जमकर खरीदारी हो रही. प्रभात खबर शापिंग पार्टनर में षोडशी ज्वेलर्स, हरि इलेक्ट्रॉनिक्स, पेरीफेरल प्वाइंट, दावत रेस्टोरेंट, टिया एक्वा मिनरल वाटर, मुंगेर म्यूजिकल स्टोर, मुंगेर इलेक्ट्रिक हाउस, क्वालिटी स्वीट‍्स, लखी नारायण डे ज्वेलरी, श्री
वस्त्रालय एवं मेसर्स अनुपम जेनरल स्टोर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें