Advertisement
होटल में युवती के साथ पकड़ाया जवान
जमालपुर : जमालपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित एक चर्चित होटल से आपत्तिजनक स्थिति में एक युवक व एक युवती को पकड़ा. घटना की पुष्टि एएसपी ललित मोहन शर्मा ने की है. दिवा गश्ती की अगुआई कर रहे एएसआइ अनवारूल हक को गुप्त सूचना मिली कि होटल में देह व्यापार […]
जमालपुर : जमालपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित एक चर्चित होटल से आपत्तिजनक स्थिति में एक युवक व एक युवती को पकड़ा. घटना की पुष्टि एएसपी ललित मोहन शर्मा ने की है. दिवा गश्ती की अगुआई कर रहे एएसआइ अनवारूल हक को गुप्त सूचना मिली कि होटल में देह व्यापार हो रहा है.
उन्होंने होटल के कमरा संख्या 105 में छापेमारी कर वहां से युवक व युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. पूछताछ के दौरान युवक शंकर चौधरी ने बताया कि वह पटना पुलिस का जवान है तथा मूल रूप से नालंदा जिले के रहूई थाना के बरांडी क्षेत्र के बलिया बिगहा निवासी रामदेव चौधरी का पुत्र है. वर्तमान में वह न्यू पुलिस लाइन लोदीपुर पटना में पोस्टेड है. वहीं युवती मुंगेर कोतवाली क्षेत्र के तोपखाना बाजार की निवासी बतायी गयी है.
पहले भी दिखा चुका है धाैंस : होटल प्रबंधक शिव कुमार ने बताया कि पूर्व में भी शंकर पुलिसिया धौंस दिखा कर तीन-चार बार होटल में रहा है. एएसपी ने दोनों से गहन पूछताछ की.
उन्होंने होटल मालिक तथा प्रबंधक से पूछताछ के बाद होटल सील करने की बात कही. उल्लेखनीय है कि जमालपुर में इससे पहले भी कई होटलों में देह व्यापार का मामला सामने आया है. कई होटलों में पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की है. परंतु कोई ठोस कारगर कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण होटल प्रबंधन पर इस मामले में कोई रोक नहीं लगायी जा सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement