मुंगेर : मुंगेर शहर के बड़ा बाजार में गुरुवार की देर शाम एक अनियंत्रित बोलेरो ने महिला को रौंद दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बेलेरो के धक्के से एक महिला सहित चार अन्य लोग भी घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
Advertisement
बाजार में अनियंत्रित बोलेरो ने महिला को रौंदा, मौत
मुंगेर : मुंगेर शहर के बड़ा बाजार में गुरुवार की देर शाम एक अनियंत्रित बोलेरो ने महिला को रौंद दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बेलेरो के धक्के से एक महिला सहित चार अन्य लोग भी घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. […]
कोड़ा मैदान की ओर जा रहा था बोलेरो : बोलेरो कोड़ा मैदान की ओर जा रहा था. बड़ा बाजार में अनियंत्रित होकर महिला को रौंद दिया. मृत महिला मुंगेर शहर के शादीपुर निवासी बिरेंद्र प्रसाद सिन्हा की पत्नी संयुक्ता देवी बतायी जाती है. बोलेरो ने सिंघिया के रिक्शा चालक नरेश चौधरी के रिक्शे में भी धक्का मार दिया. घटना में रिक्शे पर सवार उनकी पत्नी उर्मिला देवी भी घायल हो गयीं. दोनों अपने पोते का इलाज कराने बड़ा बाजार आये थे. घटना में कासिम बाजार थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा यादव का पुत्र प्रेम कुमार भी घायल हो गया. वहीं बड़ा बाजार के बिरजू साह वहां दुकान लगाते हैं.
बाजार में अनियंत्रित…
बेलोरो की ठोकर से वे भी घायल हो गये. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना के अवर निरीक्षक एके झा घटनास्थल पर पहुंचे. वाहन को जब्त कर लिया. इस दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल व एक रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. संयुक्ता देवी की मौत की सूचना मिलते ही उनके परिजनों की भारी भीड़ सदर अस्पताल पहुंच गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
मुंगेर के बड़ा बाजार की घटना
चार लोग घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement