पेरीफेरल प्वाइंट कंप्यूटर दुकान में खरीदारी करते लोग
Advertisement
कंप्यूटर व लैपटॉप की खरीदारी पर पायें उपहार
पेरीफेरल प्वाइंट कंप्यूटर दुकान में खरीदारी करते लोग मुंगेर : दुर्गापूजा के बाद अब लोग धनतेरस व दीपावली की तैयारी व खरीदारी में जुट गये हैं. प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल के पार्टनर दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. खरीददारी के बाद प्रभात खबर का उपहार पाने के लिए कंप्यूटर दुकान से लेकर […]
मुंगेर : दुर्गापूजा के बाद अब लोग धनतेरस व दीपावली की तैयारी व खरीदारी में जुट गये हैं. प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल के पार्टनर दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. खरीददारी के बाद प्रभात खबर का उपहार पाने के लिए कंप्यूटर दुकान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, रेस्टोरेंट, मिठाई व ज्वेलरी एवं जेनरल स्टोर के दुकानों में उपभोक्ता जमकर खरीदारी कर रहे हैं. जहां न्यूनतम 200 रुपये की खरीदारी कर उपभोक्ता इस योजना में शामिल हो रहे हैं. व्हाटसप व मोबाइल के माध्यम से एसएमएस कर उपहार का लाभ उठा रहे हैं. शहर के शिवाजी चौक स्थित पेरीफेरल प्वाइंट में कंप्यूटर, लैपटॉप व एसोसिरीज की खरीदारी कर उपभोक्ता उपहार योजना में शामिल हो रहे हैं.
दुकानदार सुधांशु कुमार ने बताया कि उनके आउटलेट में कंप्यूटर व लैपटॉप के साथ ही इसके पार्ट्स की भी बिक्री होती है. साथ ही यहां कंप्यूटर व लैपटॉप का सर्विसिंग भी किया जाता है. बड़ी संख्या में ग्राहक कंप्यूटर पार्ट्स की समान खरीद कर इस योजना में शामिल हो रहे. इसके तहत बड़ा बाजार स्थित फैंसी जेवर के निर्माता व विक्रेता षोडशी ज्वेलर्स में जहां जेवरात की खरीदारी की जा रही. वहीं हरि
इलेक्ट्रॉनिक्स, मुंगेर इलेक्ट्रिक हाउस व मुंगेर म्यूजिकल स्टोर में एलइडी स्मार्ट टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, आयरन, होम थिएटर की खरीदारी हो रही. दुर्गापूजा के मौके पर प्रभात खबर के आउटलेट क्वालिटी स्वीट्स में ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रही. जहां लोग जमकर मिठाई की खरीदारी कर इस योजना में शामिल हुए. बेकापुर स्थित श्री वस्त्रालय में ग्राहकों की भारी भीड़ चल रही.
जहां महिलाएं साड़ी से लेकर सूटिंग-शर्टिंग के कपड़े की खरीदारी कर रही. वहीं राजीव गांधी चौक स्थित मे. अनुपम जेनरल स्टोर एवं आजाद चौक स्थित घराना स्टोर में लोग अपने रोजमर्रे की समान की खरीदारी कर रहे. बेकापुर स्थित ज्वेलरी की दुकान लखी नारायण डे की दुकान में भी फैंसी जेवरों के लिए ग्राहकों की भीड़ लग रही. इसके साथ ही दावत रेस्टोरेंट में नाश्ता व भोजन करने वाले ग्राहक भी इस उपहार योजना में शामिल हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement