मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थानांतर्गत हसनगंज गांव से आज पुलिस ने एक घर से 116 बोतल भारत में निर्मित विदेशी शराब जब्त किया. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस छापेमारी के दौरान छोटू शर्मा नामक एक व्यक्ति के एक खंडहरनुमा घर से शराब की उक्त खेप बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि यह छापेमारी पड़ोसी राज्य झारखंड से शराब माफिया किशोर यादव के सहयोगियों द्वारा अवैध शराब की भारी खेप मंगाये जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी.
भारती ने बताया कि पुलिस ने छोटू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके दो अन्य सहयोगी संतोष यादव और शत्रुजीत यादव फरार हो गये जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उल्लेखनीय है गत अप्रैल महीने से बिहार में पूर्णशराबबंदी लागू है. बताया जा रहा है कि झारखंड से सटे होने के कारण अब मुंगेर में अवैध शराब का धंधा काफी फल-फूल रहा है. हाल के दिनों में मुंगेर शराब तस्करी का बड़ा अड्डा बनते जा रहा है.