8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन ब्रांच ने महाप्रबंधक को सौंपा नौ सूत्री ज्ञापन

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन ब्रांच में रविवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर से मिलकर उन्हें नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा.

जमालपुर. ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन ब्रांच में रविवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर से मिलकर उन्हें नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा. जिसमें कई समस्याओं को दूर करने की मांग की गयी. ज्ञापन में डीजल शेड जमालपुर को पैसेंजर इलेक्ट्रिक लोको के अनुरक्षण का कार्यभार देने, यहां पर्यवेक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने, जमालपुर से चलने वाली सभी गाड़ियों का परिचालन जमालपुर के ही ट्रेन मैनेजर से करवाने, गाड़ी संख्या 13435, 13436, 20501, 20502, 63431, 63432, 12335, 12336, 22311, 22312, 15657 और 15658 को जमालपुर के लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर से चलने की व्यवस्था करने, रनिंग स्टाफ को 36 घंटे के अंदर हेड क्वार्टर लौटने की व्यवस्था करने, मालदा मंडल से हावड़ा जाने वाले चेकिंग स्टाफ को रहने के लिए हावड़ा में रेस्ट रूम को तत्काल जीर्णोद्धार करने, सही समय पर डीजल शेड के कर्मचारियों को पदोन्नति एवं एमएसीपी का लाभ दिलाने, लोको कॉलोनी जमालपुर के सभी जर्जर रेलवे क्वार्टर को तोड़कर वहां मल्टी कॉम्पलेक्स रेल आवास का निर्माण करने और जमालपुर के रेल कॉलोनी में बाउंड्री वॉल का निर्माण करने के लिए उचित फंड की व्यवस्था करने की मांग शामिल है. मौके पर शाखा सचिव शिवदयाल मंडल, केंद्रीय संगठन सचिव सत्यजीत कुमार, राजेश कुमार, सुजीत कुमार, सुमन कुमार, एके गांगुली सहित अन्य यूनियन नेता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel