Advertisement
दवा वितरण केंद्र का शेड बना अवैध पार्किंग जोन
कुव्यवस्था तीसरी आंख का भी कोई फायदा नहीं, बेखबर अस्पताल प्रबंधन मुंगेर : सदर अस्पताल दिन प्रतिदिन कुव्यवस्थाओं के गिरफ्त में फंसता जा रहा है़ किंतु अस्पताल प्रबंधन व जिले के आलाधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे. फलत: अस्पताल आने वाले रोगियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. बदहाली का आलम यह […]
कुव्यवस्था
तीसरी आंख का भी कोई फायदा नहीं, बेखबर अस्पताल प्रबंधन
मुंगेर : सदर अस्पताल दिन प्रतिदिन कुव्यवस्थाओं के गिरफ्त में फंसता जा रहा है़ किंतु अस्पताल प्रबंधन व जिले के आलाधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे. फलत: अस्पताल आने वाले रोगियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. बदहाली का आलम यह है कि इन दिनों इमरजेंसी वार्ड के समीप दवा काउंटर का शेड पार्किंग जोन में तब्दील हो गया है़ इस कारण दवा लेने में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़
सदर अस्पताल में व्याप्त अवैध पार्किंग ने मरीजों की परेशानी बढ़ा दी है़ पुरुष विभाग हो या महिला विभाग, दोनों ओर दिन भर छोटे- बड़े दर्जनों वाहन अवैध रूप से लगे रहते हैं.
सबसे अधिक दवा काउंटर के शेड में वाहनों का पार्किंग किया जाता है़ जबकि यहां पर साइकिल तक खड़ा करना वर्जित है़ सोमवार को यहां एक विक्टा वाहन को काउंटर से सटा कर खड़ा कर दिया गया था़ वहीं कई बाइक, साइकिल व ठेले को भी शेड में खड़ा कर दिया गया था़ इस कारण मरीजों को काउंटर के समीप लाइन में खड़ा होने में काफी दिक्कत हो रही थी़
तीसरी आंख बना हाथी दांत: अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल के कई संवेदनशील स्थानों पर तीसरी आंख के रूप में सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है़ जिसमें एक कैमरा दवा वितरण काउंटर के समीप भी लगा है़
कैमरा लगाने का तात्पर्य यह था कि दवा लेने के दौरान मरीजों को कोई परेशानी न हो, उस पर अस्पताल उपाधीक्षक अपनी सीधी नजर रखेंगे़ यदि दवा काउंटर के समीप कोई भी अवैध रूप से अपने वाहनों को खड़ा करते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जा सके़ किंतु सीसीटीवी कैमरा महज हाथी का दांत बन कर रह गया है़ व्यवस्था को देखने के बाद भी प्रबंधन मौन रहता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement