31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में एक सेंटीमीटर घटा पानी

परेशानी. धीमी गति से घट रहा गंगा का जलस्तर, तटीय क्षेत्रों में कटाव जारी जिले में 24 घंटे के अंदर गंगा के जलस्तर में सिर्फ एक सेंटीमीटर की कमी आयी है़ इतनी धीमी गति से पानी घटने के कारण दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में घुसा बाढ़ का पानी निकल ही नहीं पा रहा है़ […]

परेशानी. धीमी गति से घट रहा गंगा का जलस्तर, तटीय क्षेत्रों में कटाव जारी

जिले में 24 घंटे के अंदर गंगा के जलस्तर में सिर्फ एक सेंटीमीटर की कमी आयी है़ इतनी धीमी गति से पानी घटने के कारण दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में घुसा बाढ़ का पानी निकल ही नहीं पा रहा है़ इससे वहां के लोगों की परेशानी बरकरार है. वहीं गंगा के तटीय इलाकों में कटाव का कहर जारी है.
मुंगेर : जिले में गंगा का जलस्तर घटने का नाम नहीं ले रहा़ और 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में सिर्फ एक सेंटीमीटर की कमी आयी है़ शुक्रवार को जलस्तर जहां 37.45 मीटर था, वहीं शनिवार को यह घट कर 37.44 मीटर पर पहुंचा़ इतनी धीमी गति से पानी घटने के कारण दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में घुसा बाढ़ का पानी निकल ही नहीं पा रहा है़ वहीं दूसरी ओर तीव्र गति से हो रहा कटाव तटीय क्षेत्रों में कहर बरपा रहा है़
धीमा गति से घट रहा जलस्तर, बढ़ी परेशानी: गंगा के जलस्तर में काफी धीमी गति से कमी आ रही है़ समझा जा सकता है कि पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर महज एक सेंटीमीटर घटा है़ इसके कारण दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में फैला बाढ़ का पानी निकल ही नहीं पा रहा़ इससे सड़ांध की स्थिति उत्पन्न होने लगी है़ हाल यह है कि हजारों एकड़ भूमि में लगी फसल जहां तबाह हो गयी, वहीं अब मवेशियों के लिए पशुचारा की समस्या उत्पन्न होने लगी है़
कटाव के कहर से दहशत में लोग: उफनाती गंगा के लहरें विनाशकारी कटाव से तटवर्ती क्षेत्रों में कहर बरपा रही है़ लगातार हो रहे कटाव के कारण लोग काफी दहशत में है़ं शहरी क्षेत्र के शिवनगर चांयटोला में जहां कई महादलित परिवार भय के साये में जी रहे हैं, वहीं तौफर दियारा व रहिया- दिवानी टोला में कटाव ने तबाही मचा रखी है़ यहां के ग्रामीण रात में चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं.
गंगा की विनाशकारी लहरें अब गांव के काफी करीब आ चुकी है, पर प्रशासनिक स्तर पर कटावरोधी कार्य अब तक आरंभ नहीं हो पाये हैं.
जिले में 24 घंटे के अंदर गंगा के जलस्तर में सिर्फ एक सेंटीमीटर की कमी आयी है़ इतनी धीमी गति से पानी घटने के कारण दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में घुसा बाढ़ का पानी निकल ही नहीं पा रहा है़ इससे वहां के लोगों की परेशानी बरकरार है. वहीं गंगा के तटीय इलाकों में कटाव का कहर जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें