मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना अंतर्गत रतनपुर गांव में आज शाम वज्रपात की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गयी. जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों में सुनील मंडल के पुत्र विकास कुमार (06) और मुसो मंडल की पुत्री नेहा कुमारी (07) शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि ये दोनों बच्चे छत पर खेल रहे थे तभी वे वज्रपात के चपेट में आ गये तथा दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.